घट्टिया विधायक की संपत्ति पांच साल में दोगुनी हुई

MLA ramlal Malviya

नामांकन में शपथ पत्र : विधायक रामलाल मालवीय की आय भी बढ़ी, दो कार के मालिक बने

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र के साथ दिए शपथपत्र के अनुसार पांच वर्ष के बाद 2 करोड़ 78 लाख की चल – अचल संपत्ति बढ़ी है। पांच साल पहले तक एक भी वाहन नहीं था। अब मालवीय के पास लाखों रुपए के दो वाहन हैं।

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 215 घट्टिया से रामलाल मालवीय ने नामांकन पत्र जमा किया है। हाल ही में दिए गए शपथ पत्र 2023 के अनुसार विधायक मालवीय की चल-अचल संपत्ति का मूल्य 3 करोड़ 79 लाख 57 हजार ही दर्शाया है। वर्ष 2018 के दौरान दिए गए शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति का मूल्य 1 करोड़ 44 लाख से अधिक बताया गया था।

पांच वर्ष बाद करीब 2 करोड़ 78 लाख रुपए की संपत्ति बढ़ गई है। हालांकि, पांच वर्ष बाद मालवीय की विभिन्न बैंकों से ऋण के रूप में देनदारियां भी 32 लाख 12 हजार से बढक़र 1 करोड़ 15 लाख पर पहुंच गई हैं। इसी तरह वर्ष 2018 में मालवीय की वार्षिक आय 6 लाख 2 हजार थी। वर्ष 2023 में वार्षिक आय 13 लाख 35 हजार के पार पहुंच गई है।

पांच साल में दो वाहनों के मालिक बने

विधायक मालवीय ने वर्ष 2018 में उनके पास कोई वाहन नहीं होने की जानकारी दी थी। अब मालवीय के पास दो वाहन इनोवा क्रिस्टा और ह्युंडई वेन्यू कीमत 41 लाख 50 हजार रुपए है। मालवीय के पास पांच साल पहले तक पांच तोला सोना कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए और पत्नी के पास 10 तोला सोना मूल्य 3 लाख और चार किलो चांदी मूल्य दो लाख की थी। वर्ष 2023 में मालवीय के पास 10 तोला सोना कीमत 6 लाख 20 हजार और पत्नी के पास 15 तोला सोना और चार किलो चांदी मूल्य 12 लाख 30 हजार रूपए बताई है। मालवीय व पत्नी की ज्वेलरी की कुल कीमत 18 लाख 50 हजार है।

Next Post

त्यौहार पर दो फेरे में चलेगी इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट

Wed Oct 25 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से जयपुर के लिए दो फेरे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09701 जयपुर इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर बुधवार […]