फाजलपुरा में महिला द्वारा कथित फर्जी मतदान की कमलनाथ तक पहुंची शिकायत

कमलनाथ ने मतदान में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों और अफसरों की सूची मांगी

उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर विधानसभा के फाजलपुरा सरकारी स्कूल में महिला द्वारा फर्जी मतदान की कोशिश किए जाने का मामला अब भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ तक पहुंच गया है। कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर कमलनाथ ने संज्ञान लेकर मामले की पूरी डिटेल तलब की है। वहीं प्रत्याशियों से अफसरों और कर्मचारियों की डिटेल मांगी है, जिन्होंने मतदान में भाजपा के पक्ष में काम किया है।

फाजलपुरा के फर्जी मतदान के मामले की शिकायत डॉ जितेंद्र परमार ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से की है। उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की पूरी डिटेल प्रत्याशी से मांगी है। इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना है कि फाजलपुरा मतदान केंद्र पर मनीष पिपाड़ा नामक भाजपा नेता के दोस्त का नाम फर्जी मतदान कराने में महिला ने लिया है। जीवाजीगंज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी फर्जी मतदान की शिकायत की है।

वहीं दक्षिण विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता बबलू खींची ने फर्जी मतदान और पुलिस द्वारा भाजपा का सहयोग किए जाने की शिकायत की है। तीनों ही मामले में शहर कांग्रेस की तरफ से कलेक्टर को शिकायत की जा रही है। साथ ही सोमवार को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सभी विधानसभा प्रत्याशियों को उनके इलाके में भाजपा के लिए काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सूची तैयार होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास सूची को भेज दिया जाएगा।

दक्षिण विधानसभा का क्या है मामला

कांग्रेस नेता बबलू खींची ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 34 में माधवगंज स्कूल के मतदान केंद्र पर घुसकर भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध खींची ने किया तथा सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा पर भाजपा प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इसकी जानकारी लगने पर कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव के बड़े भाई अजय यादव मौके पर पहुंचे और मोहन यादव को बाहर निकलवाया। खींची का आरोप है कि मामला खुल जाने पर भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकल गए। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों से मोहन यादव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव ने अपने पद और सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अनेक मतदान केंद्र पर अफसरों और कर्मचारियों पर दबाव बनाया है। इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए मेरे प्रतिनिधि बृजमोहन गेहलोत ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित में शिकायत की है। -चेतन यादव, कांग्रेस प्रत्याशी उज्जैन दक्षिण

कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है। उस तय हार को देखकर कांग्रेस बौखला गई है। ईवीएम खराब होने के पहले कांग्रेस का नया राग है कि फर्जी मतदान किया जा रहा है। जब परिणाम आएंगे और भाजपा की सरकार बनने की तरफ रुझान आएंगे तब कांग्रेस इवीएम खराब करना शुरू कर देगी। दोनों प्रत्याशियों से भी उनका पक्ष देने के लिए संपर्क किया जा रहा है। ताकि उनकी बात भी जनता के सामने आ सके। -सचिन सक्सेना, संभागीय प्रवक्ता, भाजपा उज्जैन

फाजलपुरा में फर्जी मतदान किए जाने के मामले की शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की गई है। मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी समेत सभी स्टॉफ की डिटेल एकत्र की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी से सभी की शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
-डॉ जितेंद्र परमार, कांग्रेस नेता और फर्जी महिला मतदाता को पकडऩे वाले

उत्तर विधानसभा में फाजलपुरा, जीवाजीगंज, माथुर वैश्य धर्मशाला और दक्षिण विधानसभा के वार्ड 34 में भाजपा द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने और फर्जी मतदान कराए की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशियों से मिली है। निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की जा रही है और सभी मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी डिटेल भेजी जा रही है। -रवि भदौरिया, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव और बबलू खींची के बीच पुरानी रंजिश है। भाजपा प्रत्याशी बूथ की जानकारी लेने आए थे। इस दौरान बबलू खींची और उनके समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। तत्काल ही मौके पर दोनों ही पक्षों को अलग-अलग कर दिया गया था। अब इसमें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष लेने का सवाल कहां से आ गया, आरोप गलत हैं। मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी कराई गई है। उसे देखने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। – ओमप्रकाश मिश्रा सीएसपी उज्जैन

भाजपा ने कई स्थानों पर फर्जी मतदान कराया है। सबसे ज्यादा फर्जी मतदान वार्ड नंबर 4 में कराया है। इसको लेकर विवाद भी हुआ था। तत्काल ही निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी। फाजलपुरा और जीवाजीगंज समेत अन्य स्थानों पर हुई फर्जी मतदान की शिकायत कांग्रेस शहर अध्यक्ष के माध्यम से भी निर्वाचन अधिकारी को की जा रही है। ताकि संगठन के स्तर पर इस मामले में फैसला लिया जा सके।
माया राजेश त्रिवेदी, उत्तर विधानसभा, प्रत्याशी , कांग्रेस

Next Post

जो उसके हिसाब से होता है, वह अच्छा होता है : जया किशोरी

Sun Nov 19 , 2023
हामूखेड़ी क्षेत्र में हजारों लोगों की मौजूदगी में शुरू हुई भागवत कथा उज्जैन, अग्निपथ। जब हम ऐसा मानते लगते हैं कि ऐसा होगा, वैसा होगा और हमारे हिसाब से नहीं होता है तो हम दुखी होते हैं। लेकिन वो जो करता है वह अच्छा करता है। जीवन है तो दुख […]