बडऩगर में जीतू ने लहराया जीत का परचम

36 हजार से अधिक वोटों से जीत कर रेकॉर्ड बनाया

बडऩगर, अग्निपथ। 16 दिन के लम्बे इंतजार के बाद जब वोटिंग मशीन से परिणाम आजाद होना शुरू हुए तो मशीनों से भाजपा के पक्ष में वोट रूपी फैसला उगलती नजर आई। और वोटों की यह आग भाजपा के लिए 36 हजार से अधिक मत की निकटतम प्रतिद्वंदी से लीड लेकर थमी। जिसके बाद चहुंओर जीतू (जितेन्द्र सिंह पण्डया) की जीत का परचम लहराया। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इस एतिहासिक जीत की खुशी इस कदर छाई की विधानसभा के कार्यकर्ताओ व मतदाताओं ने पंड्या का पलक पावड़े बिछाकर ठिठुरन भरी ठंड में भी उज्जैन से लेकर बडऩगर के रास्ते भर तक स्वागत कर फूल माला से लाद दिया वही। नगर में देर रात तक खुशी का जश्न मनता रहा व होली-दिवाली जैसा माहौल निर्मित हो गया। सडक़े गुलाल व पुष्प पुष्प से पट गई।

हर राउण्ड में वोटिंग मशीन कमल का ही जलवा दिखा

ठीक 8 बजे से चक्रवार मतगणना शुरू हूई तो मशीनो ने कमल रूपी वोटो को उगलना शुरू किया तो पहले चक्र से लेकर 17 वें चक्र तक किसी को आगे ही नही बढऩे दिया। हजार से लेकर 3300 वोट तक चक्र में निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से मतो का अंतर रखा। पहले राउण्ड से लेकर 17 वे राउण्ड तक क्रमश: भाजपा व कांग्रेस को मतो की दौड़ में पहले राउण्ड में 5328-3053, 4870-2304, 4829-2740,4370-1721,4093-2127,4683-3047,5322-2740,4893-2515,4844-2625,5593-2479, 4455-2004,5702-4012, 6884-3547,4651-3440,4050-2063 व 17 वें राउण्ड में 3656-1778 का अंतर रहा।

इस प्रकार भाजपा के जितेन्द्र पण्डया को 80403, कांग्रेस के मुरली मोरवाल को 43732 मत मिले जिनका अंतर 36671 रहा। वहीं बहुजन समाज पार्टी को 3202, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह सोलंकी को 30900, प्रकाश गौड़ को 10458 व अन्य निर्दलीय को 722 तथा नोटो में 1620 मत डाले गये। वही डाक मत पत्रो मे भाजपा को 325, कांग्रेस को 303, सोलंकी को 105, गौड़ को 22, हाथी को 5 व गन्ना किसान को 3 डाक मत मिले। इस प्रकार भाजपा की कुल 36693 मतो से जीत हूई। नगर से कमल को 12764 मत मिले जबकी कांग्रेस को 7262 इस प्रकार नगर से 5502 मतो की बढ़त पण्डया को प्राप्त हूई।

निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र

मतगणना स्थल पर जीत के बाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 218 की निर्वाचन अधिकारी शिवानी तरेटिया ने ने जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जितेन्द्र पण्डया को विधायक निर्वाचित होने की घोषणा के साथ निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जिसे जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोर मुण्डला, नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम शर्मा व अन्य पार्टी पदाधिकारीगण की उपस्थित में लिया।

मोदी – शिवराज की योजना व कार्यकर्ताओ की जीत-पंडया

इस एतिहासिक जीत की खुशी से भाजपा के जितेन्द्र सिंह पण्डया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वे उस समय नि:शब्द हो गये जब जीत के बाद सबसे पहले अग्निपथ प्रतिनिधि अजय राठौड़ द्वारा उनकी जीत पर प्रतिक्रिया चाही गई। हालांकि उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा जन – जन के लिए चलाई गई जन हितैषी योजनाओं, लाडली बहना योजना के साथ कार्यकर्ताओ की मेहनत व जन-जन का भाजपा के प्रति विश्वास के चलते यह मेरी ही नहीं जन-जन की जीत है। आपने कहा कि जनता के व पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा।

Next Post

सबसे देरी से उज्जैन दक्षिण का रिजल्ट आया, महिदपुर में 290 वोट आने पर फिर से हुई मतगणना

Sun Dec 3 , 2023
दिनेश जैन पुनर्मतगणना में फिर जीते, मोहन यादव और अनिल जैन कालूहेड़ा जीत का जश्न मनाने शहर में निकले उज्जैन (राजेश रावत), अग्निपथ। विधानसभा चुनाव की मतगणना इंजीनियरिंग कालेज में तय समय पर शुरू हुई। डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होते ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा हर […]