कार पेड़ से टकराई, एक वर्षीय बालक की मौत

पति-पत्नी व दूसरा बच्चा घायल

बडऩगर, अग्निपथ। नगर के महाराणा प्रताप चौक निवासी एक परिवार बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बडऩगर-लोहाना मार्ग पर उनकी कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार पति-पत्नी व बच्चो को चोट आई। दुर्घटना में एक वर्षीय बालक की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक निवासी चिन्मय शाह पत्नी शिल्पा व दो बच्चो 6 वर्षीय वैदिक व एक वर्षीय वात्सल्य के साथ मारूति सियाज कार (एमपी-09, सीआर – 1222) में इंदौर से घर लौट रहे थे। तभी बडऩगर से लगभग एक किमी की दूरी पर लोहाना रोड पर गुर्जर ढाबे के समीप कार एक पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये जबकि पति-पत्नी को गंभीर चोंटे आई। वहीं बालक वात्सल्य की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर अवस्था में शाह दंपति का उपचार इंदौर के चिकित्सालय में चल रहा है। बालक वैदिक की हालत अब ठीक बताई जा रही है। घटना रात को 12 बजे बाद की बताई जा रही है।

372वां नेत्रदान रतलाम में सम्पन्न

बडऩगर, अग्निपथ। गीता भवन न्यास समिति द्वारा 372वां नेत्रदान 31 जनवरी को रात्रि 10:53 बजे किया गया। संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने बताया भूरालालजी पीरोदिया (74 वर्ष) 69 गोपाल नगर वार्ड न. 12 रतलाम का स्वर्गवास होने पर रितेश नागोरी रतलाम द्वारा पुत्री श्रीमती अनामिक मूणत व परिजन को प्रेरित करने पर हेमन्त मुणत नेत्रम संस्था रतलाम की सूचना पर गीता भवन ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) न अपनी टीम उमाशंकर मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी नेत्रम संस्था रतलाम व न्यास कर्मचारी परमानन्द के सहयोग से सफल नेत्रदान प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

Next Post

धार जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Thu Feb 1 , 2024
प्राइवेट अस्पताल से मिलीभगत का आरोप धार, अग्निपथ। जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. साजी जोसेफ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें उनसे 3 दिन में जवाब न देने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। उक्त नोटिस क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य […]