345 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 182 की आंखों की जांच, 19 के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

उज्जैन, अग्निपथ। युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में वर्ष 2023-24 का चौथा स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर, नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नि:शुल्क दवा वितरण का चौथा कैंप मायापुरी दारु गोदाम रोड पर बड़ी माता आदर्श विकास समिति के द्वारा आयोजित किया गया।

समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि शिविर में 182 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिनमें 19 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी द्वारा नि:शुल्क किये जाएंगे। साथ ही दवा, चश्में, स्वल्पाहार सारी व्यवस्था मुरलीधर हॉस्पिटल की तरफ से रहेगी। लाना ले जाना भी नि:शुल्क रहेगा। श्रीजी हॉस्पिटल देसाई नगर द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सहयोग दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में 345 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

बीपी, शुगर, स्त्री रोग, दंत रोग, बाल रोग, नाक, कान, गले, बीपी, शुगर परीक्षण श्री बालाजी डायग्नोसी रिजल्ट सेंटर द्वारा किया गया। शिविर में पंकज कुशवाह का भी सहयोग मिला। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ उमेश राय मधु रोग एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. वासुदेव शर्मा नवजात शिशु, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. सागर मारोठिया मुख्य दत्त रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपक फुलवानी नाक कान गला विशेषज्ञ का सहयोग कैंप में मिला।

11 फरवरी रविवार को हुए शिविर में मुख्य अतिथि नगर निगम की सभापति कलावती यादव, श्री बालाजी हॉस्पिटल के संचालक सचिन ठाकुर, समाजसेवी अंकित दुबे थे। शिविर बड़ी माता आदर्श विकास समिति अध्यक्ष योगेंद्र रायकवार, श्याम यादव, दयाराम रायकवार, योगेश वर्मा, गोकुल मकवाना, धर्मेंद्र पाल, सागर कुशवाह एवं अन्य समिति के साथी के सहयोग से आयोजित किया गया।

मंच के अध्यक्ष मनोहर परमार, सचिव रूप सिंह बुंदेला, पंडित संतोष शर्मा, अशोक कपूर, पारस कुमार जैन, संयोजक महिला सत्संग समिति गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, लक्ष्मी लश्करी, डॉ.हेमलता ने सेवाएं दी। अतिथि एवं सभी डॉक्टर सभी साथियों का आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।

Next Post

धार में बसंत उत्सव के साथ मनेगा चार दिनी गौरव दिवस

Sun Feb 11 , 2024
भव्य आयोजन की शुरुआत 14 फरवरी से, शिवाजी के राज्याभिषेक का नाट्य मंचन धार, अग्निपथ। महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति 990वां भव्य आयोजन की तैयारी में जुट गई है। शहर का पहला गौरव दिवस (बसंत पंचमी) के साथ चार दिनों तक बसंतोत्सव मनेगा। इस मर्तबा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित […]