अखिल भारतीय बैरवा महासभा मप्र के जारवाल अध्यक्ष और महामंत्री महेश निर्विरोध निर्वाचित

बैरवा समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय बैरवा महासभा मध्य प्रदेश प्रांत के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें राजेश जारवाल अध्यक्ष एवं महेश जिनवाल महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए। रविवार को भरतपुरी स्थित मप्र सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सभागृह में शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ।

महासभा सदस्य लालचंद भारती ने बताया कि शपथ विधि समारोह में मु य अतिथि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीलाल कुंदरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश भर्तुनिया सदस्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तथा डॉ शिवलाल कुंद्रा राष्ट्रीय मंत्री दिल्ली आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता महापौर मुकेश टटवाल द्वारा की गई।

अतिथि के रूप में चुनाव समिति के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रतनलाल बेरवा मालपुरा राजस्थान, महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार जोनवाल, महामंत्री सविता अखंड, अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री रमेश गोमे, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमराज वाडीया, प्रकाश कुवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनदयाल बड़ोदिया,राष्ट्रीय मंत्री पूर्व महापौर मदन लाल लालावत, डॉ जी एस धवन, मदनलाल मिमरोट, नंदकिशोर लोदवाल, पीएल टटवाल, राहुल निहोरे, बाबूलाल गोठवाल, पार्षद जितेंद्र कुवाल, सुरेंद्र मेहर उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, महर्षि श्री बालीनाथ एवं झूतालाल मास्टर के चित्रों पर माल्यार्पण कर शपथ विधि समारोह आरंभ किया। अतिथियों का यशिका सिसोदिया एवं भूमिका भारती द्वारा तिलक लगाकर अतिथि सत्कार किया गया। इस दौरान बाल कलाकार लक्ष्य ललावत व अयान बडगोत्या द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया जिसमें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा स मानित डॉ अनिल जीनवाल, पीएचडी धारक डॉ राजेंद्र ललावत, डॉ दुर्गालाल ललावत, डॉ विशाल ललावत, डॉ हेमलता बिलावल, डॉ अनिलराज अखंड आदि प्रमुख रहे।

गरिमामय शपथ समारोह कार्यक्रम में पूर्व महापौर मीना जूनवाल, डॉ हरिमोहन धवन, लच्छू मिमरोट, राजू कुवाल, प्रकाश बंसीवाल, बाबूलाल टैगोर, रामकिशन मिमरोट, संदीप कुन्हारे, सुरेंद्र कुवाल, जगदीश मरमट, जगदीश अखंड, सुरेंद्र मरमट, नाना तिलकर, जगदीश मिमरोट, बंटी नंगवाड़े, सतीश मरमट, रंजीत जारवल आदि सैकड़ो की सं या में उपस्थित थे।

Next Post

फर्जी दस्तावजों से 26.44 लाख की बीमा राशि हड़पने वाले गिरफ्तार

Sun Mar 17 , 2024
भाई ने रचा था षड्यंत्र, महिला और साथी के साथ रिमांड पर उज्जैन, अग्निपथ। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक बीमा राशि हड़पने वाली शातिर महिला और उसके साथी पुरूष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी का मास्टर माइंट मृतक का भाई होना सामने आया है। जिसने महिला […]