महाकाल मंदिर के वाहन पार्किंग संचालक निरंकुश

भस्मारती में आये दर्शनार्थियों की कार की हवा निकाल दी, बोले तो विवाद पर उतारू हो गये

उज्जैन, अग्निपथ। भस्मारती में शामिल होने आये इंदौर के दर्शनार्थियों के साथ मंदिर में पार्किंग संचालक द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महाकाल मंदिर की पार्किंग के बाहर खड़ी कार के चारों पहिए की हवा निकाल दी गई। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कंट्रोल रूम पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो वाहन पार्किंग का युवक हवा निकालते हुए दिखाई दिया।

इंदौर के संगम नगर निवासी अरिहंत हीरमकर ने बताया कि वह दोस्त भारत मुकाती और जेएस दुबे के साथ रविवार की सुबह 3 बजे महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आरती में जाने की जल्दी में नीलकंठ मार्ग के अंदर नवनिर्मित वाहन पार्किंग प्रसादम् के बाहर अन्य गाडिय़ों के साथ उन्होंने भी अपनी कार (एमपी 09 जेए-6812) खड़ी कर दी।

आरती खत्म होने के बाद वापस लौटे तो कार के चारों पहिए की हवा निकली हुई थी। जब पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों से पूछताछ की तो बहस कर विवाद करने लगे। बाद में जब कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फूटेज चेक किए तो कार के पास एक युवक घूमता और फिर पहियों की हवा निकालते हुए दिखाई दिया। दोपहर तक परेशान होने के बाद श्रद्धालु स्वयं पंप खरीदकर आए और कार के पहिए में हवा भरकर वहां से रवाना हुए। श्रद्धालु अरिहंत ने आरोप लगाया कि पार्किंग के ठेकेदार के लोगों ने कार की हवा निकाली थी। जब इस संबंध में बात करने गए तो ठेकेदार के आदमी दादागिरी करने लगे।

फुटेज दिखाने के बाद भी पार्किंग के ठेकेदार के लोग गलती मानने को तैयार नहीं थे। इस संबंध में जब मंदिर समिति को शिकायत की है। मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से ठेकेदार को दी हुई है, मंदिर समिति इस बाबत नगर निगम और स्मार्ट सिटी को कार्रवाई के लिए लिखेगी।

ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं, ठेकेदार को हिदायत देंगे

स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने कहा कि ठेकेदार को गाडिय़ों की हवा निकालने का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले में मेरे पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। श्रद्धालुओं की व्यवस्था की बात है, इसलिए संज्ञान लेकर संबंधित ठेकेदारों को श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी जाएगी।

Next Post

उज्जैन में महाष्टमी पर चौबीस खंभा माता को लगाया मदिरा का भोग

Tue Apr 16 , 2024
सुख – समृद्धि के लिए शहर में 27 किमी तक मदिरा की धार चढ़ाई उज्जैन, अग्निपथ। चैत्र नवरात्र की महा अष्टमी पर मंगलवार को नगर पूजा का आयोजन किया गया। धार्मिक मान्यता अनुसार श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की ओर से 24 खंबा स्थित माता महामाया और महालाया को मदिरा का […]