कुंवारे लडक़ों को शादी का सपना दिखाती लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

2 लाख रूपए की ठगी का था आरोप

देवास, अग्निपथ। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवती कुंवारे लडक़ों को जाल में फंसाकर शादी का सपना दिखाती थी। फिर उनसे पैसों की डिमांड कर पैसे लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो जाती है। पुलिस को उसके उज्जैन में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एक टीम उज्जैन गई और वहां से शातिर युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ 2000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

डोंगरगांव कसरावद की रहने वाली राधिका उर्फ हिना ने बीते दिनों भौरांसा में शादी का झांसा देकर एक युवक से 2 लाख की लूट की थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राधिका की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस के अनुसार युवती पिछले 3 महीनों से फरार थी।

भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि महिला बार-बार लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेती थी। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट जाने की धमकियां देती थी। बीते दिनों एक युवक को फंसाकर उससे 2 लाख रुपए ले लिए और अपने साथियों के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही चुकी है। फरार युवती को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि महिला ने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं। इसके खिलाफ 2 अपराध दर्ज है। बदनामी की वजह से लोग सामने नहीं आते थे। लेकिन अब शायद लोग इसके खिलाफ सामने आएं। पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।

जिले में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सतवास में कार्यवाही कर 06 प्रकरण दर्ज किये

देवास, अग्निपथ। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्दे कलेक्टर ऋषव गुप्ता निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सतवास में कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही में कुल 03 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 03 लाख 16 हजार रूपए है।

कार्यवाही में सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत, उपनिरीक्षक अभिषेक सेंगर, आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, डी.पी. सिंह, उमेश स्वर्णकार, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, शंकरलाल परते, गुरुदत्त वर्मा, नितिन सोनी, विकास गौतम, निहाल खत्री, निकिता परमार, भगवत परते शामिल थे।

Next Post

3 जून से शुरू हो रही कक्षा 5-8 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

Sun May 5 , 2024
4 जून को चुनाव के रिजल्ट आयेंगे, उसी दिन परीक्षा भी आयोजित उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं पूरक एवं पुनर्परीक्षा 3 जून से लिए जाने की आदेश जारी करते हुए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा हेतु केंद्र केवल जन शिक्षा केंद्र पर ही […]