आयशर वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 18 मवेशी, दो आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर, अग्निपथ। मोहन बड़ोदिया पुलिस ने एक आयशर वाहन को जब्त किया। जिसमें 18 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मवेशियों को मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।

दरअसल एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के नेतृत्व मे अवैध गौवंश के परिवहन पर रोक लगाने व आरोपियो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के संबंध मे थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। 13 जून की रात में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महादेव पहाड़ी के पास ग्राम बाण्डाहेडी मे चार व्यक्ति एक आयशर गाडी मे अवैध रूप से गाय एवं बछड़ो को निर्दयता पूर्वक भरकर वध करने हेतु ले जा रहे है।

इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम धतरावदा के आगे महादेव पहाडी के कच्चे रास्ते पर एक आयसर वाहन को रोका ओर चेक किया तो उसमें 18 गाय व बछडे निर्दयता पुर्वक भरे हुए थे। जैसे ही पुलिस ने वाहन रोका वाहन मे बैठे चारों लोग भागने लगे जिनसे से दो व्यक्ति सुरेश पिता अमरसिंह बंजारा व अमरसिंह बंजारा निवासी ग्राम सुण्डी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।

वहीं व दो व्यक्ति सुभाष पिता नारायण बंजारा (29) निवासी ग्राम दुधपुरा व बाबुलाल पिता अमरसिंह बंजारा (36) निवासी ग्राम बाण्डाहेडी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 70 हजार रू. कीमत के इन 18 मवेशियों, एक तिरपाल व एक आयसर वाहन सहित कुल 12 लाख 73 हजार का माल जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 4, 6, 9 म.प्र. पशु क्रुरता अधि. 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि. का कायम कर सभी गाय व बछडो को गौशाला छोडा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भरतसिंह किरार, एसआई केएन यादव, सउनि मेहमुद अली, सउनि सुभाष पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सितपारा, आरक्षक सुरेश राठौर, आरक्षक मुकेश दांगी, रामेश्वर दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

उज्जैन से संचालित हो रहा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा

Fri Jun 14 , 2024
14.58 करोड़ नकद, विदेशी मुद्रा और लाखों के मोबाइल, लैपटॉप बरामद, नौ आरोपी पकड़े गये सरगना भाग निकला उज्जैन, अग्निपथ। सट्टा कारोबार में उज्जैन पुलिस को सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है जो पूरे प्रदेश में अब तक होना सामने नहीं आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही सट्टा खाईवाली […]