दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर एसएचओ पर जानलेवा हमला, आरोपी मुकरबा चौक से गिरफ्तार

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी पर मंगलवार को जानलेवा हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मुकरबा चौक से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मंगलवार रात 8.00 बजे हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी (निहंग) ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो उसने मुकरबा चौक पर कार छोड़ दी और एक स्कूटी लेकर भाग खड़ा हुआ।

इस दौरान पुलिस बल जिसमें एसएचओ समयपुर बादली आशीष दुबे शामिल थे उसका पीछा कर रहे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारी ने एसएचओ आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में एसएचओ की जान बाल-बाल बच गई। 

जानकारी के अनुसार उन्हें गर्दन और अंगुलियों पर चोट आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जिसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पहला मुकदमा लूट का दूसरा 307 यानी हत्या के प्रयास का दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे में था और प्रदर्शन स्थल पर एक अधिकारी की गाड़ी की चाबियां छीन कर वहां मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में वह गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर समेत टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 85 दिन से भी ज्यादा समय से चल रहा है।

26 जनवरी से पहले जहां यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसक था, वहीं 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद से आंदोलन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त कर दी गई है।

Next Post

पुडुचेरी में सियासी उथल-पुथल:किरण बेदी उपराज्यपाल पद से हटाई गईं; 4 विधायकों के इस्तीफे से नारायणसामी सरकार अल्पमत में

Wed Feb 17 , 2021
पुडुचेरी। पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने वहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को 2 मंत्रियों […]