Status की तरह 24 घंटे में गायब होंगे WhatsApp मैसेज, आ रहा नया फीचर

नई दिल्ली। जल्द ही व्हाट्सएप स्टेटस की तरह व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले मैसेज भी 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हुआ करेंगे। दरअसल, पिछले साल कंपनी ने टेलीग्राम की तर्ज पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर (whatsapp disappearing messages) जारी किया था। फिलहाल इस फीचर में 7 दिन की समय सीमा है। यानी इस फीचर को इनेबल करने के बाद भेजे गए मैसेज 7 दिन बाद गायब होते हैं। हालांकि अब कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है।

24 घंटे बाद मैसेज गायब

ताजा रिपोर्ट की मानें तो नए वर्जन में व्हाट्सएप 24 घंटे का ऑप्शन भी जोड़ने जा रही है। WABetaInfo की मानें तो, व्हाट्सएप के iOS वर्जन में नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर के जरिए भेजा जाने वाला व्हाट्सएप मैसेज 24 घंटों के बाद गायब हो जाएगा। हालांकि यह भेजने वाले के हाथ में होगा कि वह इस फीचर को इनेबल करना चाहता है या नहीं।

खास बात यह होगी कि 24 घंटे के साथ 7 दिन वाली सुविधा भी पहले की ही तरह मिलती रहेगी। बता दें कि व्हाट्सएप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में फिलहाल 7 दिन की लिमिट होती है। हालांकि रिसीवर आपको मैसेज को कॉपी भी कर सकता है और स्क्रीनशॉट भी ले सकता है। कंपनी ने यह फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए जारी किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जा सकता है, जो iOS और Android समेत सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी होगा। कंपनी एक महीने से भी ज्यादा समय से इस फीचर पर काम कर रही है। 24 घंटे वाला फीचर ग्रुप चैट के लिए भी काम करेगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता।

Next Post

कोरोना संकटकाल के इस मंथन में, समाज से ही निकल रहे हैं देव और दानव

Mon Apr 26 , 2021
हमारे हिंदू धर्म पौराणिक ग्रंथ बताते हैं कि देव और दानवों ने मिलकर समुद्र का मंथन किया था। मंदराचल पर्वत को मथनी तथा वासुकी नाग को नेती बनाया गया था। स्वयं भगवान विष्णु कच्छप अवतार लेकर मंदराचल पर्वत को अपनी पीठ पर रखकर उसका आधार बन गये थे। भगवान नारायण […]