जनता कर्फ्यू में पत्थरबाजी:इंदौर में मामूली विवाद में जमकर मारपीट और पथराव

8 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, पुलिस के वाहन समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़

इंदौर। मंगलवार देर रात मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों तरफ से पत्थर चले। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की गाड़ियों में भी तोेड़फोड़ की गई। घटना मंगलवार रात 11 बजे सदर बाजार इलाके की है।

एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार लघुशंका को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत हुई थी । विवाद गहरा गया और जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इसमें 2 लोग घायल भी हो गए। उग्र भीड़ ने नगर निगम की गाड़ी, डायल 100 और 8 से 10 कारों में तोड़फोड़ कर दी गई।

जूना रिसाला निवासी राबिया बी पति अजीम ने थाना सदर बाजार में गोलू, अंकित और बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने की वजह राबिया के घर के बाहर इनका लघुशंका करना था। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई थी। मंगलवार सोमवार को इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 3 सीएसपी सहित 8 थानों के बल को मोर्चा संभालना पड़ा।

एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार घटना स्थल से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने देर रात पूछताछ भी शुरू कर दी।

Next Post

MP मेें ऑक्सीजन पर कड़ाई शुरू:CM ने कहा- ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें अस्पताल, 1 घंटे पहले बताने से मैनेज करना मुश्किल; ग्वालियर में देर से सूचना मिली थी, इसलिए हुईं मौतें

Wed Apr 28 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 हजार के पार हो गया है। इसमें से 21 हजार 4 सौ 57 मरीज ऑक्सीजन और आईसीयू बेड पर हैं। ऐसे में हर दिन 500 से 600 टन ऑक्सीजन की सप्लाई सरकार के सामने चुनौती बनती जा रही है। मुख्यमंत्री […]