एम्बुलेंस चार्ज 2500, वसूल रहे थे 4500 रुपये, प्रकरण दर्ज

मंदसौर, अग्निपथ। एम्बुलेंस वाहन क्रमांक एमपी44एलए0816 को जिला प्रशासन के एंबुलेंस के संबंध में जारी आदेश की धारा 144 की अवहेलना करने पर जब्त किया गया है। एंबुलेंस को जब्त कर थाना यातायात पर कार्रवाई के लिए खड़ा करवाया गया है। एंबुलेंस मालिक का नाम प्रकाश ग्वाला है। उक्त एम्बुलेंस को महेश मराठा नाम का ड्राइवर चला रहा था।

प्रशासन द्वारा जारी किये गए आदेश अनुसार रतलाम का चार्ज 2500 निर्धारित किया गया है। लेकिन एंबुलेंस द्वारा मरीज को 4500 में रतलाम ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस के ड्राइवर द्वारा बताया गया कि लकी नाम का जिला अस्पताल में ही कार्यरत एक सफाई कर्मचारी अवैध ढंग से एंबुलेंस उपलब्ध करवाने को कहा करता था। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

कार ने उगला 60 किलो डोडा चूरा, आरोपी भागते वक्त मोबाइल छोड़ गया

Tue May 25 , 2021
मंदसौर, अग्निपथ। अफजलपुर पुलिस ने लॉक डाउन में कार का पीछा कर डोडा चूरा की खेप पकड़ी है। क्षतिग्रस्त कार ने 60 किलो डोडा चूरा उगला है। कार को बिना नंबर दौड़ाने की हिम्मत रखने वाला ड्राइवर कार में एक नहीं दो मोबाइल छोड़ कर फरार हो गया और यही […]