महंगाई की मार:मध्य प्रदेश में भी डीजल 100 के करीब पहुंचा, देश के 15 राज्यों में पेट्रोल हुआ 100 के पार

भोपाल। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे महंगे हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 98.11 और डीजल 88.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जून में फ्यूल प्राइसेज में यह 14वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान पेट्रोल 3 रुपए 88 पैसे और डीजल 3 रुपए 50 पैसे महंगा हो चुका है। देश के 15 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। भारत के कुल 726 जिलों में से 250 से ज्यादा में पेट्रोल 100 रुपए के पार निकल गया है।

मध्य प्रदेश में भी डीजल 100 रुपए के करीब पहुंचा
लगातार दाम बढ़ने से अब राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी डीजल 100 रुपए लीटर के पार होने को है। अनूपपुर में डीजल 99.95 रुपए पर आ गया है। इसके अलावा रीवा में भी डीजल 99.52 रुपए लीटर बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल 101.85 रुपए लीटर के हाई पर पहुंच गया है।

76 डॉलर पर पहुंचा कच्चा तेल

दुनिया भर में इस समय कच्चे तेल की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी का असर दिखा और शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी क्रूड बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 76.18 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

आने वाले दिनों में और महंगा हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 86 डॉलर तक पहुंच गया था। 3 साल बार एक बार फिर वैसा ही ट्रेंड बनता दिख रहा है। ऐसे में इस साल के आखिर कच्चा तेल एक बार फिर 86 डॉलर तक जा सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अभी कच्चा तेज 75 डॉलर के करीब चल रहा है।

2022 तक 100 डॉलर तक जा सकती है कच्चे तेल की कीमत
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बैंक ऑफ अमेरिका ने एक रिसर्च नोट जारी किया है। उसने इस नोट में कहा है कि ब्रेंट क्रूड की कीमतें इस साल और अगले साल में ऊपर रहेंगी। यह तेल की सप्लाई और मांग के आधार पर बढ़ेंगी। इससे 2022 में कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार हो जाएंगी। नोट में कहा गया है कि हमारा मानना है कि वैश्विक स्तर पर तेल की जबरदस्त मांग से रिकवरी होगी। इससे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों से राहत मिलने की संभवना नहीं है।

Next Post

दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते पानी में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चे, शाजापुर में पसरा मातम

Sat Jun 26 , 2021
शाजापुर। जिले के ग्रामीण इलाके में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।  जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सलसलाई थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई । गुलाना पुलिस चौकी के प्रभारी तकेसिंह धूलिया ने शनिवार को बताया कि […]