टोटके के बाद मेहरबान हुए इंद्रदेव, मानसून ने दी दस्तक

सरदारपुर। नगर में वर्षा के लिए शनिवार को युवाओं द्वारा जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकालने का टोटका कारगर साबित हुआ। जहां टोटके के महज 24 घंटे के भीतर नगर में रविवार को दोपहर 3 बजे से बारिश शुरू हुई।

लगभग 1 घंटे बारिश के चलते मौसम में नमी घुल गई। वही गर्मी के तपन से रहवासियों को निजात मिली। वर्षा की खींच के चलते किसान वर्ग विगत कई दिनों से चिंतित था।

मानसून की पहली बारिश किसानों के चेहरे पर भी रौनक ले आई। पहली बारिश में युवा- बच्चे भीगते दिखाई दिए हालांकि इस बीच बिजली आंख मिचोली खेलती रही।

Next Post

जब सब घरों में रहे, तब आपने बाहर योद्धा बनकर लोगो की सेवा की - विधायक राणा

Sun Jun 27 , 2021
पत्रकार संघ ने किया कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी व नगर परिषद कर्मचारियों का सम्मान सुसनेर। संकट के समय जब सब लोग अपने-अपने घरों में रहे तब आप लोगों ने कोरोना योद्धा बनकर लोगों की सेवा की है। इसी का परिणाम है कि आज हम सब काफी हद तक सुरक्षित है। लेकिन […]