भीषण सडक़ दुर्घटना में 3 की मौत, 6 घायलों में से कुछ की हालत नाजुक

रतलाम/जावरा। महू-नीमच हाईवे (नयागांव-लेबड फोरलेन) पर रतलाम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सालाखेडी बायपास पर सोमवार सुबह सडक़ हादस में तीन लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक हादसा मालवा ढाबे के समीप करीब 10:30 बजे हुआ। यहां तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन पलट गए तथा ट्रैक्टर के टायर फूट गए और वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर रतलाम से सालाखेड़ी की तरफ से जावरा की ओर जा रहा था। उसके आगे लोडिंग पिकअप वाहन (एमएच- 12 , पीक्यू- 6453) चल रहा था। तभी सामने से आ रहे कंटेनर (एचआर-47 , डी-2330) ने पहले लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, इससे लोडिंग वाहन एक तरफ होकर पलट गया।

इसके बाद कंटेनर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया, जिससे दोनों वाहन भी पलट गए। पुलिस के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 घायल हुए हैं। इनमें ट्रेक्टर चालक और पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो महाराष्ट्र के निवासी हैं जबकि एक मृतक गांव कोटड़ी का निवासी है। घायलों का जिला चिकित्सालय रतलाम में उपचार चल रहा है।

इनकी गई जान

लोडिंग वाहन में सवार सय्यद अली (42 वर्ष) पिता फकरुद्दीन निवासी नागपुर चाल पुणे (महाराष्ट्र) तथा उसके छोटे भाई 40 वर्षीय उमर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर ट्राली में सवार प्रहलाद पिता रघुनाथ पलासिया निवासी ग्राम कोठड़ी थाना बिलपांक जिला रतलाम की मौत हो गई।

ये हुए घायल

घायलों में लोडिंग वाहन में सवार शाह मंजर पिता शमसुद्दीन कुरैशी (40), नवनाथ (45) पिता मोहन सालुंके व गुफरान (40) तीनों निवासी पुणे शामिल हैंं। इसी प्रकार ट्रैक्टर ट्राली में सवार रईस खान (45) पिता शरीफ खान निवासी अलकापुरी रतलाम और कंटेनर में मोहम्मद अथर (25) पिता रईस निवासी ग्राम डवारसी थाना आदमपुर जिला अमरोहा (यूपी) व मोहम्मद तालिब (23) पिता कामिल निवासी ग्राम अहार जिला बुंदलशहर भी घायल हो गए।

Next Post

पावती बनाने के लिए नौ महीने से लगवा रही थी चक्कर महिला पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Mon Jul 12 , 2021
लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन टीम ने की कार्रवाई रतलाम/जावरा। पारिवारिक जमीन बंटवारे के बाद पावती बनाने के लिए महिला पटवारी ने एक युवक को रिश्वत की मांग करते हुए नौ महीने से चक्कर लगवा रही थी। परेशान युवक ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। इस पर लोकायुक्त सोमवार को महिला […]
lokayukt trap mahila patwari ratlam