उज्जैन-रामगंजमंडी रेल लाइन के शुरुआती सर्वे के लिए 29 लाख रूपए जारी

आगर, सुसनेर, सोयत होकर निकलेगी रेलवे लाइन

सुसनेर, अग्निपथ। उज्जैन-रामगंज मंडी के बीच 190 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की मंजूरी के बाद अब इसके प्रारंभिक सर्वे के लिए 26 लाख रुपए की राशि भी जारी हो चुकी है। आगर, सुसनेर और सोयत होकर गुजरने वाली इस रेल लाइन के लिए क्षेत्र में लंबे समय से मांग उठ रही थी।

रेलवे ने झालावाड़ से उज्जैन होते हुए भोपाल तक की रेल लाइन की योजना बनाई थी। जिसमें उज्जैन से भोपाल तक तो रेल लाइन है। अब रेलवे बोर्ड ने क्षेत्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे लोकसभा चुनाव के पूर्व पांच हजार से ज्यादा पत्रों के कारण नए मार्ग में सुसनेर, आगर, सोयत से झालावाड़ को जोड़ा गया है। 190 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 200 करोड़ रुपये की लागत से रेल लाइन डाली जाने को मंजूरी मिली है।

अभियान चलाया था

उज्जैन-रामगंजमंडी एवं शामगढ़-हरदा रेलवे लाइन के लिए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के पूर्व पूरे जिलेभर से अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्कूली बच्चों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों एवं सर्व समाज के लोगों के माध्यम से 5 हजार मांग पत्र भेजे थें। जिसमें बताया कि झालावाड़, राजगढ़, शाजापुर एवं उज्जैन संसदीय क्षेत्र उनके नाम पर लोकसभा प्रत्याशियों को समर्थन दिया था।

2019 में भी में इन सभी क्षेत्रों से उनके नाम पर समर्थन देंगे पर लोकसभा चुनाव के बाद उनकी ये रेलवे लाईन की मांग की स्वीकृति उन्हें प्रदान करना होगी। जिस पर कोटा रेल मंडल एवं जबलपुर जोन रेल द्वारा इस परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त रेलवे लाईन को उज्जैन से आगर, सुसनेर, सोयत, झालावाड़ रामगंजमंडी तक डाला जाएगा। जिसमे झालावाड़ रोड तक पहले से ही रेल लाईन डली हुई है। सुसनेर से झालावाड़ रोड़ तक की रेल लाईन के प्रस्ताव के लिए धन राशि जारी कर दी गयी है।

इनका कहना

लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा इस रेलवे लाइन की मांग की जा रही थी। जिस पर ध्यान नही दिया गया था। मैंने उक्त रेलवे लाइन के लिए अभियान चलाकर पूरे जिले से आम जनता के माध्यम से 5 हजार पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे थे। जिस पर क्षेत्र की मीडिया ने भी काफी सहयोग करके प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किये थे। उन समाचार की कटिंगों को भी प्रधानमंत्री के ट्विटर एवं इंट्राग्राम आईडी पर पोस्ट किए और अन्य लोगों से भी करवाये थे। – विष्णु भावसार, सामाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर

लम्बे समय से इस रेल मार्ग के लिए मांग हो रही थी। रेलवे ने योजना को मंजूर किया है। शुरुआत में सर्वे के लिए 29 लाख की राशि भी जारी की है। इस योजना में कोटा के साथ रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। – एनके मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, कोटा रेल मंडल

Next Post

उद्योग मंत्री दत्तीगांव से युवाओं ने की मन की बात

Sun Aug 1 , 2021
मंत्री ने 4 घंटे तक युवाओं से किया अलग-अलग संवाद बदनावर में पहली बार हुआ कार्यक्रम, युवाओं में दिखी उत्सुकता बदनावर। अग्निपथ। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने बदनावर में अनोखा कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से संवाद किया। इसको लेकर युवाओं में भी उत्सुकता देखी […]
MLA dattigaon