स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का कांग्रेस ने किया सम्मान

देवास, अग्निपथ। पूरा देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी देवास ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में आजाद हिंद फौज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे किशनसिंह ठाकुर की पत्नी तेजूबाई, आजादी लड़ाई मे देवास की ओर से शामिल महंत रामदास बैरागी के पौते दिनेश बैरागी एवं राजा महाराजाओं के खिलाफ आजादी के लिये अपनी आवाज बुलंद करने वाले गांव बांगर के भंवर सिंह चावड़ा के पुत्र भगवानसिंह चावड़ा का शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।

राजानी ने कहा कि देश की आज़ादी में शिरकत करने वाले हमारे शहर के स्वतंत्रता सेनानियों से युवाओं को सीखना चाहिये किस तरीके से देश के प्रति उनका और परिवारजनों का धैर्य समर्पण और त्याग रहा। हमें उनका अनुसरण करना चाहिये। पूर्व महापौर रेखा वर्मा ने आजादी के लिए संघर्ष करने वाले हमारे नायकों को याद किया और सभी का अभिनंदन किया। उक्त जानकारी उपभोक्ता कांग्रेस अध्यक्ष अकरम शेख तृप्ति ने दी। संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला ने किया। आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन ने माना।

इस अवसर पर रेखा वर्मा, शबाना सोहेल, रश्मि मिश्रा, चंद्रपाल सिंह छोटू, डैनी खान, नजर शेख मामू, नरेंद्र यादव लल्ला, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, राजेश राठौर, इम्तियाज भल्लू, विक्रम पटेल, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, रमेश व्यास, धीरज कल्याणे, निलेश वर्मा, इम्तियाज सिद्दिकी एडवोकेट, चिंटू घारू, राहुल पंवार, सतीश पुजारी, कदीर बैग मिर्जा, जितेंद्र मालवीय, गुल्लू मगनानी, सुनील शुक्ला, कूद्दूस शेख, शाहिद खान, सुनील सोलंकी, करामत अली, उमेश गवली, दिपेश हरोडे आदि कॉंग्रेस जन उपस्थित थे।

Next Post

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने बताया तालिबान को लेकर कब और कैसे खत्म होगी चिंता

Mon Aug 16 , 2021
एएनआई,जेनेवा। अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे और इससे उपजे डर के बीच सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें भारत ने भी पड़ोसी देश में उपजे हालात को लेकर चिंता जाहिर की। यूएन में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने दुनिया से अपील की कि अफगानिस्तान में तुरंत हिंसा […]