उज्जैन से गुजरेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें

उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना काल में शहर सहित आसपास के इलाके के लोगों के लिए आवागमन के मामले में राहत की खबर है। रेलवे दो और नई स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है जो उज्जैन व रुकेंगी। इससे प्रयागराज, वड़ोदरा, सूरत, वसई रोड सहित गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रतलाम रेल मंडल द्वारा अंबेडकर नगर महू से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की यात्रियों की मांग को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।

इंदौर के अंबेडकर नगर (महू) से यह स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेन 27 नवंबर को प्रयागराज से शुरू होगी।

इस स्पेशल ट्रेन की खासियत यह रहेगी कि इसमें सभी क्लास रहेंगे। वहीं, इस ट्रेन में यात्रियों को सीट के हिसाब से ही टिकट दिए जाएंगे। ट्रेन के संचालन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करवाया जाएगा।

यह ट्रेन इंदौर जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना जंक्शन, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, एमसीएस छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, शंकरगढ़ और नैनी स्टेशन पर आने-जाने दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ग्वालियर-दौंड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

वहीं, ग्वालियर-दौंड के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 नवम्बर से अगले आदेश तक चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिए आवश्यकतानुसार गाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में 04190-04189 ग्वालियर दौंड के मध्य पूरी तरह आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।

गाड़ी संख्या 04190 ग्वालियर दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर से प्रति शनिवार को 17.15 बजे ग्वालियर से चलकर मक्सी (00.35/ 00.37 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (01.20/01.35), नागदा (02.30/02.32), रतलाम (03.05/03.15) एवं दाहोद (04.42/04.44) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04189 दौंड ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर से अगले आदेश तक प्रति रविवार को 23.10 बजे चलकर दाहोद (11.15/11.17, गाड़ी चलने के अगले दिन), रतलाम (12.55/13.05), नागदा (13.48/13.50), उज्जैन (14.50/15.10) एवं मक्सी (16.30/16.32) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 01.10 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में शिवपुरी, गुना, रुठिआई, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद गोधरा, वडोदरा, भरुच, सूरत, वलसाढ़, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, चिंचवाड़ एवं पुणे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 7 स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Next Post

दो सडक़ दुर्घटनाओं में एक आरक्षक की मौत, चार लोग घायल

Thu Nov 26 , 2020
शाजापुर, अग्निपथ। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त गई और इस घटना में पुलिस आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला थाने में पदस्थ आरक्षक रघुवीरसिंह अपने परिवार के साथ ग्वालियर से […]