राजगढ़ में सवा तीन करोड़ की लागत से बनेगी आदर्श सड़क, विधायक ग्रेवाल ने किया भूमिपूजन

सरदारपुर, अग्निपथ। राजगढ नगर में मंडी गेट से कुक्षी नाके तक आदर्श सडक निर्माण की विगत कई समय से जनता की मांग थी। पूर्व में प्राप्त सैध्दांतिक स्वीकृति पर सभी के सामूहिक प्रयासों से गणेश चतुर्थी पर 3 करोड 19 लाख की लागत से बनने वाली आदर्श सडक का भूमिपूजन किया गया। आने वाले समय में नगर के प्रमुख मार्गों का डामरीकरण भी किया जाएगा।

यह बात विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शुक्रवार को राजगढ में आदर्श सडक निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने बताया कि पूर्व परिषद् के समय 5 से 7 दिन में मिलने वाला पेयजल अब गोविन्दपुरा जलाशय से पाइप लाइन डालकर 2 से 4 दिन में निरंतर मिल रहा है। जिससे नगर परिषद् को लाखो रूपये की बचत भी हुई है। हमारी नगर परिषद् द्वारा गरीब नगरवासियो को 384 मकान के पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण पूर्व सीएमओ सुरेन्द्रसिंह पंवार द्वारा दिया गया, कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, न.प. उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव व पार्षद गोविन्द पाटीदार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्षद धीरज गौराना, देवीलाल भिडोदिया, प्रदीप रायली, नरेन्द्र भण्डारी, भरत सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि महेश जायसवाल, अमरसिंह गुण्डिया, अजय चौहान, भादरसिंह सिसौदिया, अमजद खान, नेमभई वर्फा, बलराम यादव, सिध्दार्थ जायसवाल, राजेश यादव, सचिन परदेशी, फारूक खान, शंकर मामा, मांगीलाल डामर, राजु मेकेनिक, बलराम मकवाना, जीवनसिंह सिसौदिया, रवि परमार, सुरज सिन्दडा, सुरज सौलंकी, अंसार खान, दिनेश चौधरी, गोविन्द मारू, कालु यादव, परवेज लोदी, जीवन धाकड, मोहित जाट, चेतन जाट आदि उपस्थित रहे। संचालन दीपक जैन ने किया, आभार सीएमओ देवबाला पिपलोदिया ने माना।

ऐसी होगी आदर्श सड़क
करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आदर्श सड़क 1120 मीटर लंबी है। इसका सीमेंट-कांक्रीट से निर्माण के साथ ही डिवाइडर होंगे व बीच में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

Next Post

<span>फॉलोअप: </span>महाकाल मंदिर के खातों से अकाउंटेंट का मोबाइल नंबर जुड़े होने की प्रशासक करेंगे जांच

Fri Sep 10 , 2021
संत अवधेशपुरी ने सायबर सेल से जांच की मांग की उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के लेखापाल की क्यूआर कोड के नीचे अपना मोबाइल नंबर देने का मामला तूल पकडऩे लगा है। लेखापाल ने मंदिर में हो रही चर्चा के बाद अपना नंबर क्यूआर कोड स्कैनर के नीचे से तो […]