कराते स्पर्धा में जीते पदक, जनवरी में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में होगी हिस्सेदारी

Ratlam Jaora District level Karate Tournament

जावरा, अग्निपथ। जिला कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय कराते चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न टीमों के 128 खिलाडिय़ों ने हिस्सेदारी की। इसमें विजेता खिलाड़ी जनवरी में होने वाली राज्यस्तरीय कराते चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

रतलाम जिला कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ओस्तवाल एवं सचिव बलवन्तसिंह देवडा ने बताया जिले के रतलाम, जावरा, आलोट, बड़ावदा, पिपलोदा सहित कैलाशनाथ काटजू लॉ कॉलेज एवं शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय की टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपने-अपने वजऩ ओर उम्र वर्ग में स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीते।

भारतीय कराते टीम कोच शिहान जयदेव शर्मा के निर्देशन में हुई स्पर्धा में के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि अजय पाटीदार एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं समाज़सेवी हरिनारायण अरोड़ा, विशेष अतिथि श्याम मकवाना रहे। दिलदार कंपनी के सदस्यों द्वारा खिलाडिय़ों के आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई।

एकलव्य अवार्ड से सम्मानित पलास समाधिया, संतोष राठोड़, सोनम सूर्यवंशी, जितेन्द्र राठौड़, संस्कृति नामदेव, आयूष रावल, महिमा जेन, साक्षी सिसोदीया, शैलेन्द्र काहार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कविता परिहार, नेहा सिसोदीया, राधा पाटीदार, वंदना प्रजापत, हेमलता यादव, दिशा निगम, वंशिका गायकवाड़, गरिमा मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पप्पू शर्मा ने किया।

Next Post

रेप पीडि़ता का आरोप: पुलिस कस्टडी में महाराजा जैसा बैठा है विधायक का बेटा, मुझे 3 करोड़ का ऑफर दिया

Tue Oct 26 , 2021
इंदौर। उज्जैन के बडऩगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को कोर्ट ने 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले लंच टाइम में उसे कोर्ट के बाहर ही महिला थाने की गाड़ी में बिठाकर रखा गया था। रेप विक्टिम का आरोप है कि जब […]