पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठंड के मौसम में दावेदारों में आई गर्मी

बडऩगर, अग्निपथ। पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर आखिरकार शनिवार को कयास समाप्त हो चुके हैं। जैसे ही चुनावी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने किया वैसे ही सोशल मीडिया पर तारीखों की सूचना व कार्यक्रम की पोस्ट धड़ाधड वायरल होती रही।

तीन चरणों में होने वाले चुनाव में बडऩगर में दूसरे चरण 28 जनवरी को मतदान होंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव की तिथि सामने आते ही चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों में ठण्ड के मौसम में गर्मी आ गई है। चुनावी तारीखों के सामने आते ही कुछ दावेदारो ने तो अपने आपको अलग-अलग वार्ड से उम्मीद्वार बताते हुए चुनाव लडऩे की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।

वहीं पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों ने अपने-अपने आकाओं के मोबाइल भी घन-घनाना प्रारंभ कर दिये है। वैसे जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण 14 दिसंबर को होना है। जबकि पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण हो चुका है।

प्रशासन व पार्टियां चुनाव को तैयार

करीब एक वर्ष से अधिक समय से पंचायत चुनाव का इंतज़ार किया जा रहा था। समय – समय पर चुनाव होने की तारीखें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही किन्तु वो सब सही साबित नहीं हुई। अब जबकि निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है तो प्रशासन व राजनीतिक दल चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार है। जहां प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया के साथ शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां कर रखी है, वहीं राजनीतिक दल भी जोश के साथ मैदान में खम ठोकने को तैयार हैं। हालांकि यह चुनाव दलीय आधार पर नही होंगे।

नेताजी कहिन

पंचायत चुनावों की तारीख सामने आई है। चुनाव को लेकर भाजपा व पार्टी का कार्यकर्ता पुरी तरह से तैयार है। क्षेत्र में विकास की बात पर रणनीति के तहत पंचायत चुनाव लड़ा जावेगा। – कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष, खरसौदकलां-भाटपचलाना मण्डल

कांग्रेस शासन के समय परिसीमन किया गया था उसके अनुसार किये गये आरक्षण से चुनाव कराये जाने थे। संविधान व लोकतंत्र की हत्या कर पूर्व आरक्षण यथावत रख कर चुनाव कराये जा रहे है जो गलत है। आयोग ने चुनावी तारीख का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में डटकर विपक्षियों का मुकाबला करेेगी व कांग्रेस का परचम लहराया जावेगा। – गजेन्द्र यादव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बडऩगर

Next Post

लंबे समय से बदहाल छह किमी लंबा रास्ता, राहगीरों के लिए परेशानी

Sat Dec 4 , 2021
पेटलावद, अग्निपथ। विकास के नाम पर आश्वासन का पुलिंदा मामूली बारिश में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल मामला राजकीय राजमार्ग थांदला-बदनावर से टेमरिया-करवड मार्ग जो कि सीधे तौर पर रतलाम को जोड़ता है 6 किलोमीटर का यह मुख्य मार्ग लंबे समय से रखरखाव के अभाव में अपनी […]
Petlawad Jarjar sadak 04122021