काम की बात:1 जनवरी से बैंकिंग और बीमा के नियमों सहित होंगे ये 10 बड़े बदलाव, इनका आप पर भी होगा सीधा असर

उज्जैन। आने वाला साल कई बदलाव लेकर आने वाला है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी पर भी पड़ेगा। 1 जनवरी से बैंकिंग और लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के नियमों सहित कई नियमों में बदलाव होगा। आज हम आपको 1 जनवरी 2021 से होने वाले बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं।

चेक के जरिए भुगतान करने के नियम बदलेंगे
1 जनवरी से चेक के जरिए भुगतान करने के नियम बदल जाएंगे। नए नियम लागू होने पर 50 हजार रुपए से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगी। इसके तहत 50 हजार से ऊपर के चेक के लिए जरूरी जानकारी की दोबारा से पुष्टि की जाएगी। ये नए नियम चेक पेमेंट को सेफ बनाने और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए बनाए गए हैं।

मिलेगी ‘सरल जीवन बीमा’ की सुविधा
बीमा नियामक इरडा ने सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को 1 जनवरी से एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का निर्देश दिया है। इस प्रॉडक्ट का नाम होगा सरल जीवन बीमा। स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का मैक्सिमम सम अस्योर्ड 25 लाख रुपए का होगा। सरल जीवन बीमा एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। पॉलिसी टर्म के दौरान बीमा धारक की मृत्यु होने पर यह प्रॉडक्ट उसके नॉमिनी को सम एश्योर्ड का एक मुश्त भुगतान करेगा।

यूपीआई पेमेंट सर्विस पर 1 जनवरी से 30% कैप लगाने का फैसला
हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस पर एक जनवरी, 2021 से 30% कैप लगाने का फैसला किया है। इस नियम के लागू होने के बाद गूगल पे, अमेजन पे, फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के ग्राहकों पर असर पड़ेगा। NPCI ने यह फैसला भविष्य में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स के एकाधिकार रोकने और उसे साइज के हिसाब से मिलने वाले विशेष फायदे से रोकने के लिए किया है।

फास्टैग लगाना हो सकता है अनिवार्य
केंद्र सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों के लिए 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। यह पुराने वाहनों के साथ एम और एन कैटेगिरी के मोटर वाहनों पर भी लागू होगा, जिनकी बिक्री 1 दिसंबर, 2017 से पहले हुई है। इसका फायदा है कि वाहनों में फास्टैग लगाने से आप बिना इंतजार किए आसानी से टोल क्रॉस कर पाएंगे। इससे लंबी लाइनों में लगने के कारण बेवजह खर्च होने वाले तेल की बचत होगी।

म्यूचुअल फंड निवेश के नियमों में होगा बदलाव
जनवरी 2021 से म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम बदल जाएंगे। निवेशकों के हितों को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75% हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65% है।

लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए लगाना होगा जीरो
1 जनवरी 2021 से देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य लगाना जरूरी होगा। इससे टेलीकॉम कंपनियों को ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी।

सालभर में भरने होंगे सिर्फ 4 GSTR-3B रिटर्न फॉर्म
1 जनवरी 2021 से कारोबारियों को सालभर में सिर्फ 4 GSTR-3B रिटर्न फॉर्म भरने होंगे। अभी 12 ऐसे फॉर्म भरने होते हैं। GST रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने क्वारटर्ली फाइलिंग ऑफ रिटर्न विद मंथली पेमेंट (QRMP) योजना लागू की है। कुल 5 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर तक वाले कारोबारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। तिमाही रिटर्न फाइलिंग योजना लागू करने से जनवरी से छोटे कारोबारियों को एक वित्त वर्ष में सिर्फ 8 रिटर्न (4 GSTR-3B और 4 GSTR-1 returns) दाखिल करने होंगे, जबकि अभी उन्हें 16 रिटर्न दाखिल करना पड़ता है।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा बढ़ेगी
डिजिटल भुगतान को बढ़ाव देने के मकसद से केंद्रीय बैंक ने 1 जनवरी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपए करने का फैसला लिया है। अभी कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा 2,000 रुपए है।

कार खरीदना होगा महंगा
1 जनवरी 2021 कार खरीदना महंगा हो जाएगा। ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल के दाम बढ़ाने का मन बना चुकी है। महिंद्रा के बाद रेनॉ और MG मोटर ने जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है।

बदल जाएंगी गैस सिलेंडर की कीमतें
बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 जनवरी को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

Next Post

Canli casino Betboo

Sun Dec 20 , 2020
Content Para ÇEkme SeçEnekleri Nelerdir? Onbahis 1 000 Tl %100 İLk YatıRıM Bonus FıRsatı Canlı Casino Bitcoin Ile Para YatıRıN Site içerisinde yer alan denemen bonusunu çekmeniz mümkün değildir. Daha doğrusu ham olarak verilen bu deneme bonusunu çekemezsiniz. Yasal çevrimiçi casino https://canlicasinositeleri.net/betboo/ Türkiye’de gerçek parayla slot makinelerinde oynayın. Fakatdeneme bonusuile […]