चोरी की आशंका में 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

सावन से पहले महाकाल मंदिर क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाही

उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है। भीड़ के बीच जेबकटी, श्रद्धालुओं का सामान चोरी होने जैसी घटनाएं भी बढ़ जाती है। श्रावण महीने की शुरूआत से पहले ही पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है। बुधवार को मंदिर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए 4 महिलाओं सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से सभी को जेल भेज दिया गया है।

एएसपी शहर डा. इंद्रजीत बाकलवार के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे श्रावण मास अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा। बुधवार को मंदिर क्षेत्र में पुलिस की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया था। सर्चिंग के दौरान धरम पिता सल्लू पारदी उम्र 21 साल निवासी महेश्वर, एसआर पिता अमृतलाल पारदी निवासी छोटी खरगौन महेश्वर, कौशल्याबाई पति सत्यनारायण बैरागी उम्र 40 साल, भूरीबाई पति सोनू बैरागी उम्र 19 साल, निरमाबाई पति गोविंद बैरागी उम्र 19 साल और यशोदाबाई पति मनोहर बैरागी उम्र 30 साल सभी निवासी मुल्लापुरा को मंदिर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। इ

न सभी पर छुटपुट चोरी की घटनाओं में शामिल होने की आशंका थी लिहाजा सभी के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बुधवार को सभी 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Next Post

नवविवाहिता ने किया था आत्मदाह पति सहित तीन को सजा

Wed Jul 13 , 2022
उज्जैन,अग्निपथ। एक नवविवाहिता के आत्मदाह के केस में बुधवार को खाचरौद कोर्ट ने फैसला सुनाया। न्यायालय ने छह साल पहले हुई घटना में मृतिका के पति,सास व ससुर को 10 साल की सजा दी है। खाचरौद के ग्राम लुसडावन निवासी कोमल (22)को शादी के डेढ़ साल बाद भी संतान नहीं […]