इंदौर ने देश में फहराया फिर परचम

गीले कचरे से बनी गैस से चलाई बस और इंदौर को मिला अवार्ड

इंदौर, अग्निपथ। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल (एआईसीटीएसएल बोर्ड) के मार्गदर्शन में नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित गोबर गैस प्लांट देवगुराडिया से निर्मित बायो सीएनजी गैस का इंदौर एआईसीटीएसएल द्वारा 400 से अधिक लोक परिवहन सीएनजी सिटी बसो का संचालन सीएनजी गैस से किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अर्बन मोबिलिटी आइडिया कॉन्फ्रेंस कोच्चि में भारत सरकार के शहरी आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद द्वारा इंदौर की एआईसीटीएसएल को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी ईनीटेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेन से नवाजा गया यह अवार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ श्री मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ संदीप सोनी को देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

मेघनगर में भीषण हादसा, तीन की मौत, 1 महिला गंभीर

Fri Nov 11 , 2022
मदरानी मार्ग साबित हो रहा हादसे का मार्ग, पूर्व में भी बुझ चुके हैं कई घरों के चिराग, प्रशासन मौन मेघनगर, अग्निपथ। झाबुआ जिले के मेघनगर-मदरानी मार्ग को हादसे की सडक़ कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। पूर्व में इस मार्ग पर कई हादसे हुए ओर कईयों के घर के चिराग बुझ […]