बडऩगर नपा में 72 करोड़ रुपए का बजट पहली बार महिला पार्षद ने पेश किया

बडऩगर, अग्निपथ। नगर सरकार का चालू वित्तीय वर्ष के लिए 72 करोड़ रुपए का बजट बुधवार को पेश किया गया। नगर पालिका के इतिहास में यह पहला मौका रहा कि किसी महिला पार्षद ने बजट पेश किया। इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया।

नगर पालिका परिषद की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या की अध्यक्षता, विधायक मुरली मोरवाल एवं परिषद सदस्यों की उपस्थिति में हुई। राजस्व सभापति नेहा गोखरू ने 72 करोड़ 63 लाख 35 हजार रुपए आय का बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें 11 हजार 286 रुपए बचत का प्रावधान किया गया। पीआईसी द्वारा अनुमोदित बजट को परिषद ने बहुमत से पारित किय।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में निकाय की आय के प्रमुख स्त्रोत में संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, नगर विकास शुल्क, दुकान किराया, जलप्रदाय वसूली, कालोनाईजर शुल्क, ठोस अपशिष्ट, चुंगी क्षतिपूर्ति, यात्रीकर, बाजार बैठक, निर्यात कर, राज्य वित आयोग, सडक़ मरम्मत अनुरक्षण अनुदान, मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन अनुदान, राज्य शासन कायाकल्प योजना अनुदान एवं 15वां वित आयोग सहित शासन से प्राप्त अन्य अनुदान राशि जो कि समय पर प्राप्त होती है। ये सभी निकाय के प्रमुख आय स्रोत है जिनके द्वारा निकाय के विकास कार्य कराये जाते हैं।

बगीचों के सौंदर्यीकरण व चैत्र नवरात्रि मेले के लिए विशेष प्रावधान

निकाय द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रमुख रूप से बाग-बगीचे सौन्दर्यीकरण, कालिका माता चेत्र नवरात्रि मेले के आयोजन, मेधावी छात्र खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजन एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सडक़ निर्माण, दुकान काम्पलेक्स निर्माण, राज्य शासन कायाकल्प योजना, किले का जिर्णोद्वार, नवीन अग्निशमन, कवि प्रदीप उद्यान एवं जन्म जयंती आयोजन, लिखोदा बांध गेट एवं रिटर्निंग वाल एवं स्वीमिंग पूल निर्माण हेतु भी विशेष प्रावधान किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार का कोई नवीन कर प्रत्यारोपित नहीं किया गया है।

राजस्व विभाग की पीठ थपथपाई

नपा की आय में सम्पत्ति कर आदि का भी बड़ा योगदान है। जिसकी वसूली राजस्व विभाग द्वारा की जाती है। इस बार राजस्व अधिकारी रामनाथ पथरोड़ द्वारा अपनी टीम के राजू सांखला, मनोज झाला आदि कर्मचारियों के सहयोग से लक्ष्य पूर्ण राजस्व की वसूली की गई है। जिसके चलते नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, मुख्य नपा अधिकारी कमला कोल, राजस्व सभापति नेहा शांतिलाल गोखरू ने राजस्व विभाग सहित समस्त नपा कर्मचारियों की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई है।

यह थे उपस्थित

बैठक में उपाध्यक्ष अनिता वर्मा सहित पार्षदगण विजयंत गोसर, आनन्द अनावडीया, लक्ष्मी बादशाह, अर्चना जाट, यादवेन्द्र यादव, शीतल गेहलोत, शकिला बानो, राकेश भूरिया, अजहरउद्दीन, मंजु आचार्य, श्याम विशनवाणी, अजय दौराया, नर्मदा परमार, मुमताज बी, रितेश जैन चांदीवाला, रामलाल माली विधायक प्रतिनिधि तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, संजय जैन लेखापाल, रामनाथ पथरोड, वाहिद बेग, दीपक राठौर, शिवपाल अहिरवार, मनोज झाला, सुरेश सिंह कुशवाह उपस्थित थे।

चैत्र नवरात्रि के लिए बजट – माता भक्तों में हर्ष

राजस्व सभापति द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट में पहली बार चैत्र नवरात्रि (किला प्रांगण की व्यवस्था) के लिए भी नगर पालिका द्वारा बजट का प्रावधान किया गया है। जिससे माता भक्तों में हर्ष है। ज्ञातव्य है कि दिपावली के पूर्व नवरात्रि में किला प्रांगण पर मेला लगता जिसमें नपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व व्यवस्थाओं के लिए लाखो का बजट पूर्व से चला आ रहा है।

Next Post

शिवभक्तों की सेवा में बिछा दिये पलक पावड़े

Thu Apr 6 , 2023
चित्रः कथा में बाहर से आए श्रद्धालुओं को भोजन बांटते शहरवासी। धन्य है उज्जैन वासी : उज्जयिनी आये महाकाल भक्तों की सेवा में जी-जान से जुटे उज्जैन, अग्निपथ। धन्य है उज्जैनवासी, सेवा का ऐसा भाव कि देर रात तक महाकाल भक्तों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं। कोई पानी […]