मनावर में अवैध कॉलोनी बसाने वाले 100 से ज्यादा कॉलोनाइजरों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

धार जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

धार, अग्निपथ। अवैध कॉलोनियां काटकर मोटी कमाई करने वाले कॉलोनाइजर पहली बार सरकार की रडार पर आ गए है। जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई मनावर में देखने को मिली है। जहां पर अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों पर जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें शहर की 63 से अधिक छोटी-बड़ी कॉलोनी शामिल है। इन कॉलोनी को विकसित कर प्लॉट बेचने वाले कॉलोनाइजरों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। इन आरोपियों की संख्या 100 से भी अधिक बताई जा रही है।

दरअसल मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339-ग व मप्र नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के नियम 23(4) अनुसार कॉलोनी को अविकसित रूप में बेचने और लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की अनदेखी करने पर कलेक्टर धार को शिकायत की गई थी। कलेक्टर ने जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। नगर पालिका चुनावों से पहले जारी आदेश में तब प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया था। अब इस मामले में एफआईआर की गई है।

मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा सरकार ने इस कार्रवाई में 6 माह की देरी की है। सरकार की तरफ से यह कार्रवाई की गई है, यह निकाय चुनाव से पहले की जाना थी। हमनें यह मामला विधानसभा में भी उठाया था। कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कॉलोनी में विकास के काम कुछ भी नहीं करवाए गए है। कॉलोनी में रहने वालेे लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली है। सरकार पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, कॉलोनी के जो मापदंड है उसके अनुसार कार्रवाई करें और लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सडक़, बिजली और पानी उपलब्ध करवाएं।

इन पर हुई एफआईआर

  • वार्ड 4-अंबिका कॉलोनी-बाबूलाल मुन्नालाल सिर्वी
  •  वार्ड 3-पटेल कॉलोनी-हरि लुणाजी सिर्वी
  •  वार्ड 7-राधारमण कॉलोनी-राधारमण नारायण महाजन
  •  वार्ड 14-मंगला कॉलोनी-सुखलाल पिता मोडिया पाटीदार
  •  वार्ड 3-पंवार कॉलोनी-बाबुलाल पिता नारायण दामाजी सिर्वी
  •  वार्ड 3-ग्रीन गार्डन कॉलोनी-कमर फातमा तैय्यब अली
  •  वार्ड 4-पंचवटी कॉलोनी-शंकर पाटीदार
  •  वार्ड 3-गुलशन कॉलोनी-इरशाद अली पिता याकुब अली
  •  वार्ड 4-पुष्पा कॉलोनी-देवकी बाई धुरजी
  •  वार्ड 1-आदर्श गृह निर्माण-आदर्श गृह निर्माण सरकारी समिति शिक्षक कॉलोनी
  •  वार्ड 3-मधुवन कॉलोनी-रामेश्वर पिता रणछोड़ पाटीदार
  •  वार्ड 1-नाजीम की कॉलोनी शिक्षक कॉलोनी-नाजीम पिता तैय्यब अली
  •  वार्ड 3-अनवर कॉलोनी-अवर पिता अकबर
  •  वार्ड 1-इफ्तेखार अली की कॉलोनी गुलाटी रोड-इफ्तेेेखार याकुब अली
  •  वार्ड 4-श्रीनगर मेला मैदान-बद्रीलाल सुखलाल
  •  हीरालाल
  •  देवदास पाटीदार
  •  वार्ड 4-मुकेश की कॉलोनी धार रोड-मुकेश कोरजी पाटीदार
  •  वार्ड 1-दिलीप की कॉलोनी सिंघाना रोड-दिलीप मगन पाटीदार
  •  वार्ड 1-नीलेश की कॉलोनी-नीलेश पिता राजेंद्र
  •  राजेंद्र पिता ओमप्रकाश
  •  वार्ड 1-चामुंडा वाटिका कॉलोनी-दामोदर पिता मोहनलाल
  •  कृष्णलाल
  •  सत्यनारायण पिता रामलाल
  •  श्यामाबाई घनश्याम
  •  सौरभ पिता घनश्याम
  •  वार्ड 4-अंबिका कॉलोनी के पीछे वाला हिस्सा-राजेंद्र
  •  अनिल छगन पाटीदार
  •  वाड्र 1-गुलाटी रोड के अंदर-बद्रीलाल हीरालाल पाटीदार
  •  वार्ड 1-गुलाटी रोड के अंदर-कैलाश पिता देवजी पाटीदार
  •  वार्ड 3-मंडोरा कॉलोनी-हीराराम पिता राणछोड़
  •  वार्ड 4-गोपालपुरा रोड- बाबुलाल पिता कानजी पाटीदार
  •  कैलाश काजी पाटीदार
  •  संतोष कानजी पाटीदार
  •  बाबुलाल कानजी पाटीदार
  •  वार्ड 4-कॉलोनाइजर रामेश्वर पाटीदार
  •  रामेश्वर पाटीदार
  •  वार्ड 4-कॉलोनाइजर पंकज रामेश्वर पाटीदार
  •  वार्ड 4-कॉलोनाइजर सुरेश गंगाराम पाटीदार
  •  वार्ड 3-पटेल कॉलोनी के पीछे-राहुल पिता प्रकाश जैन
  •  वार्ड 4-गोपालपुरा रोड-गोपालपुरा पिता केशरीमल प्रजापत
  •  वार्ड 3-धार रोड-रामेश्वर पिता रणछोड़ पाटीदार
  •  वार्ड 14-शिक्षक कॉलोनी-नजीम तैय्यब अली
  •  वार्ड 1-कॉलोनाइजर-अनवर पिता अकबर
  •  वार्ड 4-मेला मैदान गोपालपुरा रोड-बद्रीलाल
  •  सुखलाल
  •  हीरालाल
  •  देवदास पिता भगवान पाटीदार
  •  वार्ड 3-पटेल कॉलोनी के पीछे-प्रवीण पिता बोंदरमल जैन
  •  वार्ड 3-पटेल कॉलोनी के पीछे-सुमित पिता सतीश खटोड़
  •  वार्ड 3-पटेल कॉलोनी के पीछे-अशोक कुमार श्यारमल जैन
  •  वार्ड 1-बालीपुर का पुराना रास्ता-सिराजुद्दीन पिता कमरुद्नदीन
  •  वार्ड 14-जूनी मनावर-दीपक पिता ओंकार
  •  वार्ड 15-भरडपुर-मंशाराम पिता रवजी
  •  वार्ड 15-सनन चौपाटी-सीताबाई पति बावल्या प्रजापत
  •  वार्ड 14-जूनी मनावर-मोहन पिता रणछोड़
  •  वार्ड 14-सरदार पटेल स्कूल के पीछे-रामेश्वर
  •  जगदीश
  •  राधेश्याम
  •  मोहन पिता मंगा जी कुलमी
  •  वार्ड 5-मेला मैदान-घीसाजी पिता नारायण सिर्वी
  •  वार्ड 1-शिक्षक कॉलोनी-अनवर खां
  •  अकरम खां
  •  नसरत खां
  •  इरूगर खां पिता अकबर खां
  •  वार्ड 13-दर्जी मोहल्ला जैन मंदिर रोड के पीछे-भगवान पिता नरसिंह
  •  वार्ड 13-दर्जी मोहल्ला जैन मंदिर रोड के पीछे-शंकर पिता नरसिंह
  •  वार्ड 2-नेहरु पार्क के पीछे-शेषमल पिता नंदलाल खटोड़ जैन
  •  वार्ड 2-जवाहर मार्ग-हेमंत पिता रामेशचंद्र खटोड़
  •  वार्ड 1-शिक्षक -इफ्तेखार अली पिता याकुब अली
  •  वार्ड 1-शिक्षक कॉलोनी-बद्रीलाल पिता हीरालाल पाटीदार।

रसूख पर फिर गया पानी

मनावर में दिग्गज कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज की गई है, ये वे कॉलोनाइजर है, जिनका रसूख जिले से लेकर भोपाल तक है। अपने रसूख का इस्तेमाल कर इन्होंने एक बार तो एफआईआर रूकवा ली थी, लेकिन इस बार एफआईआर हो ही गई है। इसके बाद मनावर में हडक़ंप मच गया है। मनावर से लेकर यह हडक़ंप पूरे जिले के कॉलोनाइजरों में है। यदि मप्र नगर पालिका कॉलोनी विकास अधिनियम के तहत यदि जिलेभर में कॉलोनियों की जांच होती है तो भविष्य में कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काटने का ख्वाब नहीं देख पाएंगे।

Next Post

खाद की कालाबाजारी व ज्यादा स्टॉक रखने के मामले में श्रीनाथ ट्रेडींग कंपनी बाग पर आपराधिक प्रकरण

Sun Jul 9 , 2023
कंपनी का उर्वरक लायसेन्स निलम्बन किया धार, अग्निपथ। जिले के बाग में खाद की कालाबाजारी कर तय कीमत से ज्यादा में बेचने और रिकार्ड से ज्यादा स्टॉक पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ पुलिस में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने संबंधित […]