पुलिस ने धार के इंदौर नाके से पकडा अवैध शराब से भरा ट्रक, 20 लाख की बीयर जप्त

परमिट शर्तो का उल्लंघन कर गुजरात लेकर जा रहे थे तस्कर, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। कोतवाली पुलिस और यातायात विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रीमियम शराब से भरे ट्रक से लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को परमिट के विरुध्द अन्य सडक मार्गो से होते हुए गुजरात लेकर जा रहे थे। पुलिस गुजरात निवासी दोनों आरोपियों पर केस दर्ज पूछताछ कर रही है।

पुलिस को मुखबिर से बुधवार देर शाम सूचना मिली की महाराष्ट्र से एक ट्रक (जीजे-12-एजेड-6199) में प्रीमियम बीयर गुजरात ले जाई जा रही है। ट्रक का परमिट औरंगाबाद, चालीसगांव, धुले और पालसनेर, इंदौर होकर कोटा ले जाने का है। चालक ट्रक को धार होते हुए गुजरात लेकर जा रहा है।

कोतवाली पुलिस और यातायात थाना की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर ट्रक को इंदौर नाके पर रोका। पुलिस चैकिंग में परमिट शर्तो का उल्लघंन पाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 300 पेटी बडवाईजर, 100 पेटी करोना एक्स्ट्रा सुपर और 850 पेटी बडवाईजर मेगनम के साथ कुल 1450 पेटी प्रीमियम बीयर की जप्त की गई। जप्त की गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक की बताई जा रही है।

पुलिस ने विशाल पिता रामाभाई रेवारी निवासी बडवा भुज गुजरात और राणा भाई पिता काना रेवारी निवासी खराडिया जिला कच्छा गुजरात को गिरफ्तार कर आबाकरी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

अवैध शराब की कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील शर्मा, उप निरीक्षक अशेक लहरी, प्रतिक शर्मा, थाना यातायात प्रभारी रोहित निक्कम, सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र करणावत, सैनिक कुमर, आरक्षक रमेश, प्रवीण का सरहानीय योगदान रहा।

कुक्षी पुलिस ने निसरपुर और ढोल्या में दी दबिशें, दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

इधर, जिले के के कुक्षी थाने की दो पुलिस टीमों ने क्षेत्र में दबिश देकर लाखों रुपए की देशी व विदेशी शराब को जप्त किया है। पुलिस आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश करेगी। टीम को मिली सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों टीमों को पुरुस्कृत करने की घोषाण की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार और कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में दो टीमों का गठन किया। टीम ने निसरपुर क्षेत्र से कान्हा गोयल को 8 पेटी शराब व महिंद्रा वाहन (एमपी 09-सीबी 6181) जब्त की है। दूसरी टीम ने ग्राम ढोल्या में दबिश देकर राजू कलेश से 17 पेटी देशी विदेशी और 200 लीटर कच्ची शराब जप्त की है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक नारायण कटारा, निरीक्षक संतोष पाटीदार , विजय वास्कले, भुवानसिंह चौहान, नरपत, सतीष, चंदरसिंह, संदीप, जितेन्द्र कुशवाह, प्रदीप डावर, सुनिल डावर, वीरेंद्र, रवींद्र, प्रेम का विशेष योगदान रहा है।

Next Post

शासकीय महाविद्यालय कायथा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन

Thu Aug 31 , 2023
कायथा, अग्निपथ। शासकीय महाविद्यालय कायथा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर खेल सप्ताह के अन्तर्गत क्रॉस कंट्री दौड़ (पुरुष व महिला), क्रिकेट व अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 15 जुलाई से प्रारंभ हुए 45 दिन के फिटनैस कैम्प का समापन […]