खेतों में जुआ खेल रहे थे 8 जुआरी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी सहित कई मौके से फरार

धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने खेतों में छुपकर जुआ खेलने वालों पर दबिश देकर 8 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हजारों रुपए की नगदी भी जप्त की है। कार्रवाई में जुए की टेबल संचालित करने वाले मुख्य आरोपी सहित अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा नगर में कुछ लोग कपास व गन्ने के खेतों के बीच जगह बनाकर ग्राहकों को बुलाकर जुआ खिला रहे है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने कपास और गन्ने के खेतों में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 10 हजार की नगदी भी जप्त की है। टीम की कार्रवाई में जुआ खिलाने वाला मुख्य आरोपी भागीरथ पिता हीरा निवासी नर्मदा नगर, बलराम पिता राधू और आलोक पिता अर्जुन मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार

मुकेश पिता लच्छू जांगले निवासी बसाहट नर्मदा नगर, राकेश पिता शोभराम भालके निवासी बयड़ीपुरा सिरसाला, पवन पिता भगवान मुजालिदा निवासी नर्मदा नगर, सन्नी उर्फ उमेश पिता प्रहलाद मुजाल्दा निवासी नर्मदा नगर, आशीष उर्फ चेतन पिता भंवरसिंह सुतरिया निवासी बयड़ीपुरा ग्राम बेडवालिया, प्रभु पिता राजेन्द्र वास्केल निवासी बयड़ीपुरा बेडवालिया, दिनेश पिता गंगाराम पाटीदार निवासी सिरसाला तथा सुरेश पिता फत्तू वास्कले निवासी छोटी कसरावद को पुलिस ने टीम ने गिरफ्तार किया है।

टीम को पुरस्कृत करेंगे

कार्रवाई में निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक विजय वास्कले, जितेन्द्र बघेल, अभिषेक जाधव, चंचलसिंह, प्रमोद, आमिर, सतीश, नितिन, जितेन्द्र और अजय का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

भाजपा नेता गामड़ पर शासकीय बालू रेत चोरी का प्रकरण दर्ज करें

Thu Sep 14 , 2023
कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, पूर्व सरपंच की भ्रष्टाचार के प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग सरदारपुर, अग्निपथ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा गुरूवार को सरदारपुर एसडीएम एवं एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भाजपा नेता चुन्नीलाल गामड़ के खिलाफ शासकीय बालूरेत चोरी का मामला दर्ज करने व ग्राम पंचायत श्यामपुरा […]