कार की टक्कर लगते ही उछलकर 20 फीट दूर गिरा बाईक सवार, मां बेटे की मौत

उज्जैन-मक्सी रोड पर हादसा

शाजापुर, अग्निपथ। उज्जैन-मक्सी रोड पर शनिवार दोपहर कार-बाइक में भिड़ंत हो गई। कार सवार इतनी तेज गति से वाहन चला रहा था कि टक्कर लगते ही बाइक चला रहा युवक उछलकर अपनी बाइक से 20 फीट दूर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया था। जहां महिला की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच उज्जैन-मक्सी रोड पर हुई। जब सलसलाई थानांतर्गत ग्राम मालीखेड़ी निवासी राजवीरसिंह (30) पिता धीरजसिंह तोमर मां सुनीता बाई के साथ किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन तरफ जा रहा था। उसी समय उज्जैन-मक्सी रोड पर मदरसे के समीप सामने से तेज गति से आ रही डस्टर कार के चालक ने इनकी बाईक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईक सवार भी अपनी बाईक से उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने शव और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर उज्जैन रैफर किया गया था, जहां महिला की भी मौत हो गई।

हादसे को अंजाम देकर फरार हुआ कार सवार

हादसे के बाद कार सवार कार घटनास्थल पर छोडक़र फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि कार सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Next Post

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजकों ने विधायक दिनेश जैन के साथ किया अशोभनीय व्यवहार

Sat Jan 27 , 2024
असहाय नजर आए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी महिदपुर, अग्निपथ। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष कृष्णाबाई सूर्यवंशी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी गई। समारोह का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में जनपद पंचायत महिदपुर द्वारा किया गया। गणतंत्र […]