मानव सेवार्थ सम्यक मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र का शुभारंभ

सेवा केन्द्र में मेडिकल के जरुरी उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक द्वारा मानव सेवार्थ सेवा गतिविधि के अंतर्गत सम्यक मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। स्व. डॉ कबूलचंद जी जैन की स्मृति में आरम्भ होने वाले इस सेवा केन्द्र में मेडिकल के जरुरी उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।

सेवा केंद्र का उद्घाटन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, समाज सेवी नारायण यादव, गोतम धींग, देवेन्द्र कांसल, ओम जैन, महेन्द्र नाहर, डॉ. मुकेश प्रीति जैन, अश्विन कासलीवाल, सुरेश छाबड़ा एवं तेजकुमार विनायका की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया। सेवा केन्द्र के लाभार्थी स्व. डॉ कबूलचंद जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती विमला जैन एवं उनके सुपुत्र अंतिम रूबी जैन एवं अश्विन रूचि कासलीवाल रहेंगे। इसका संचालन सम्यक ग्रुप द्वारा किया जायेगा।

सम्यक की सचिव प्रियंका मोदी ने बताया कि वर्ष 2007 से सेवा प्रकल्प की गतिविधियों के माध्यम से जैन समाज ही नही अपितु संपूर्ण उज्जैन में अग्रणीय भुमिका निभाने वाले सम्यक ग्रुप के साथियों को राज्य सरकार और दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं। सम्यक् ग्रुप की इस सेवा गतिविधि के लिए अनिल कालुहेड़ा द्वारा 1,11000 रूपये की सहयोग राशि की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर सेवा कार्यों में दी जानें वाली योजनाओं की, सहायताओं की जानकारी देते हुए समाज जनों से अनुरोध किया कि सभी मिलकर सरकार को इसी तरह सहयोग प्रदान करते रहें।

36 साथियों ने किया रक्तदान

समारोह के पश्चात् सम्यक ग्रुप के कुल 36 साथियों ने रक्त दान से इस सेवा प्रकल्प कार्य में सहयोग प्रदान किया। सभा में राजेंद्र पतंग्या एवं संदीप पतंग्या द्वारा देह दान का संकल्प लिया गया। समारोह की शुरुआत सभी मुख्य अतिथिगण ने अंतिम तीर्थेश महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। पश्चात् मधु कोठारी और राखी बडजात्या ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का सम्मान सम्यक के अध्यक्ष संदीप पतंग्या ने स्वागत भाषण के माध्यम से किया। संचालन अभिषेक विनायका ने किया। सभा का आभार सचिव प्रियंका मोदी ने किया।

इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजगण की उपस्थिति रही। अशोक जैन चायवाला, कमल मोदी के साथ चेतन राणा, नीरज सोगानी, राहुल सोगानी, सीमा पतंग्या, प्रमित मोदी, रत्नेश जैन, ललित भावना बडजात्या, मनीष अलका बोहरा, अनिल बुखारिया, दिलीप विनायका, दिग्वेश मयूरी पाटनी, पंकज जैन, रितेश रीमा पतंग्या, प्रियंका विनायका एवं सम्यक् परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Next Post

345 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 182 की आंखों की जांच, 19 के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

Sun Feb 11 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में वर्ष 2023-24 का चौथा स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर, नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नि:शुल्क दवा वितरण का चौथा कैंप मायापुरी दारु गोदाम रोड पर बड़ी माता आदर्श विकास समिति के द्वारा आयोजित किया गया। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि शिविर […]