एमआईसी में निगम बजट पर मंथन प्रारंभ: बचत वाला बजट बनाने के लिए हो रही माथा-पच्ची

निगम बजट

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर सोमवार से मंथन प्रारंभ हुआ, महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसील की बैठक में बजट पर चर्चा प्रारंभ की गई जो आज मंगलवार को भी जारी रहेगी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग के बजट प्रस्तावों को लेखा शाखा द्वारा एकत्रित करते निगम बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा एमआईसी में भेजा गया है। प्राप्त बजट प्रस्तवों पर महापौर मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों के साथ मंथन प्रारंभ किया गया है।

जिसमें विभागवार मदवार चर्चा की जा रही है। महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया है कि शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हितों का ध्यान में रखा जाए, निगम का यह बजट बचत वाला हो साथ ही आय-व्यय का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुवाल, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गा चौधरी, सुगन वाघेला, अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरसिया, आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निगम आयुक्त द्वारा विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज का स्थल निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैन शहर में विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत 40 दिवस की अवधि तक व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा आयोजन स्थल पर संपूर्ण तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

सोमवार को निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं अपर कलेक्टर मृणाल मीणा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं अपर कलेक्टर मीणा द्वारा दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज तक पैदल भ्रमण करते हुए स्थल निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि व्यापार मेले तक की समय अवधि तक उक्त दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र में टीन शेड से बाउंड्री वॉल बनाते हुए सुरक्षा की जाए।

साथ ही उक्त दोनों परिसरों में मुनादी करवाई जाए की मेला अवधि तक यहां ना तो कोई प्रतियोगिता की जाएगी ना ही कोई अन्य गतिविधियां। आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुकान निर्माण का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया जाए। मेला अवधी तक नगर निगम द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में कार्यवाही संपादित करने हेतु अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम बनवाया जाए जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे।

जिससे की जाने वाली कार्यवाही पर मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। जिन दुकानदारों द्वारा दुकान लगाई जाना है यदि वह उक्त अवधि में दुकान नहीं लगाते हैं तो उनकी टेंडर निरस्त करते हुए दूसरे स्थान पर आए व्यापारी को दुकान आवंटित कर दी जाएगी।

Next Post

बदमाशों ने 3 श्रद्धालुओं की कारों के कांच फोड़ चुराये बेग और पर्स

Mon Feb 12 , 2024
महाकाल और मंगलनाथ मंदिर के पास वारदात, प्रकरण दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की 3 कारों के कांच फोड़ क़र बदमाशों ने पर्स और बेग चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तीनों वारदातों के दौरान मोबाइल, आभूषण और नगदी के साथ दस्तावेज चोरी होना […]