हाथठेला एवं फुटकर व्यापारी ने निगम के बाहर दिया धरना

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर हरसिद्धि मंदिर के आसपास व्यापार करने वाले हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी संघ द्वारा नगर निगम मुख्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आयुक्त नगर निगम एवं बाजार विक्रय समिति अध्यक्ष के नाम अपर आयुक्त को अपनी समस्या भरा ज्ञापन भी सौंपा।

हाथ ठेला फुटपाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय चौहान एवं मुबारिक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा हरसिद्धि मंदिर और आसपास क्षेत्र में सडक़ पर व्यापार व्यवसाय करने वालों की सामग्री जप्त कर ली गई। जिसको लेकर हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी संघ द्वारा नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया गया। साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अपर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

फुटपाथ व्यापारियों ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से लोन ले रखा है। 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले रखा है और उसी से व्यापारी सामान खरीद कर महाकाल मंदिर और हरसिद्धि मंदिर के बाहर रोड पर बैठकर अपना व्यापार व्यवसाय करते हैं। लेकिन नगर निगम द्वारा वहां पर आए दिन सामान जप्त कर लिया जाता है।

जिससे अपना व्यापार करने और घर चलाने में परेशानी होती है। जब भी कोई बड़ा त्यौहार होता है तो हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी संघ द्वारा अपना काम बंद कर नगर एवं प्रशासन का सहयोग किया जाता है।

ग्रीन झोन बनाने के बाद भी कार्रवाई: नगर निगम द्वारा महाकाल मंदिर और हरसिद्धि मंदिर के आसपास तीन जोन बनाए गए हैं रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन जिसमें व्यापार व्यवसाय करने के लिए ग्रीन जोन बनाया गया है जो की मंदिर से कुछ दूरी पर है, लेकिन फिर भी नगर निगम के अधिकारी महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर फुटकर व्यापारियों का सामान आए दिन जप्त कर लेते हैं।

जिससे वह परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर हम अपना व्यापार व्यवसाय नहीं करेंगे तो हमें घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर राहुल प्रजापत, बलराम मोगर कर, गौरव सोनी, संदीप वर्मा, सुनील बैरागी, सोनू प्रजापति, संतोष प्रजापति, आयुष मनी, सावित्री बामनिया, सुमित्रा चौहान, माया जाट, संजू राठोर, सविता चौहान, मंजू चौहान सहित सैकड़ों हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी संघ के लोग उपस्थित थे।

Next Post

सीमेंट से भरा ट्रक दुकानों और ट्रांसफॉर्मर में घुसा,दो लोगों की मौत

Mon Apr 1 , 2024
हादसे में 8 से अधिक बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी धार, अग्निपथ। जिले के बाग में सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक के घाटी की ढलान पर ब्रेक फैल हो गए जिससे ट्रक ने बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर सहित कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान […]