चांदी के रथ में निकले आदिनाथ, लगे जयकारे

प्रभु का जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महोत्सव का छाया उल्लास, सजे धजे परिधान में निकले महिला मंडल

उज्जैन, अग्निपथ। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ प्रभु का जन्मकल्याणक जैन समाज ने उत्साहपूर्वक मनाया। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संयोजन में रथयात्रा निकली। जिसमें प्रभु आदिनाथ को चांदी के रथ में विराजमान किया तो जुलूस के आगे जिन शासन ध्वज एवं सजे धजे परिधान में महिला मंडल चल रहे थे। समापन पर धर्मसभा हुई और फिर रंगमहल धर्मशाला में समाजजनों का साधर्मिक वात्सल्य आयोजित हुआ।

महोत्सव में पावन निश्रा गणिवर्य श्री अक्षत रत्नसागर जी मसा आदि ठाणा, साध्वी दमिता श्रीजी, चारु धर्मा श्रीजी, मुक्ति दर्शना श्रीजी, पूर्णिता श्रीजी, सम्यक दर्शन श्रीजी आदि ठाणा की रही। युवक महासंघ के प्रदेश सचिव रितेश खाबीया ने बताया कि रथयात्रा श्री विजय हीर सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय खाराकुआ से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री सिद्ध चक्र आराधना केसरियानाथ तीर्थ खाराकुआं पेढी पहुचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।

समाजजनों ने जय जय श्री आदिनाथ, आदिनाथ के जयकारे लगाए। ’धर्मसभा में गुरुदेव अक्षत रत्न सागर जी ने प्रभु आदिनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों को धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि जो सदमार्ग प्रभु ने बताया उस पर चलने की कोशिश करना हमारा धर्म है। स्वागत उद्बोधन महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा ने दिया। रथयात्रा लाभार्थी स्व. लक्ष्मीदेवी अनूपकुमार अनिल कुमारजी पावेचा श्री भैरव सिल्वर गोल्ड एंड डायमंड परिवार बहुमान भी महासंघ कि और से किया गया।

जुलूस में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक पारस जैन, जयंतीलाल जैन तेलवाला, नरेंद्र जैन दलाल, विनोद बरबोटा, अजेश कोठारी, नरेंद्र बाफना, संजय जैन मोटर्स, अभय जैन भैया, प्रसन्न जैन, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया, अनिल कंकरेचा, राजेश पटनी, हेमंत पावेचा, नवीन गिरिया, राहुल कटारिया, महासंघ शहर अध्यक्ष राहुल सर्राफ, नितेश नाहटा, ललित कोठारी, संजय जैन, मनीष कोठारी लाला, जितेंद्र रूनवाल, जयेश सेलवाडिया, संजय जैन, सुनील जैन, विजय जैन, रजत मेहता, संजय कोठारी, अशोक चत्तर, दिलीप मेहता, संजय गिरिया, देवेंद्र कोठारी, प्रमोद जैन, राजेश जैन राजू, सौरभ जैन, अमित भंसाली, अंकित चोपड़ा, विमल भंडारी सहित सैकड़ों समाजजन वरिष्ठ एवं महिला मंडल उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉ. राहुल कटारिया ने किया व आभार राहुल सर्राफ ने माना।

वर्षीतप के 120 आराधकों का किया बहुमान

उज्जैन, अग्निपथ। वर्षीतप के 120 आराधकों का बहुमान नवकार सेवा संस्थान द्वारा ऋषभदेव छगनीराम पेढी खाराकुॅआ पर किया गया। विभिन्न महिला मंडलो ने प्रस्तुती दी जिसमें प्रथम श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महिला मन्डल अरविंद नगर, द्वितीय शीतलनाथ महिला मंडल फ्रीगंज, तृतीय मनोहर इन्दु महिला मंडल खाराकुॅआ तथा चतुर्थ मयना सुन्दरी महिला मंडल रहीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीता नाहर, आभा बॉठीया और संध्या अनिल फिरोजिया उपस्थित रहीं। संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भण्डारी और वर्तमान अध्यक्ष श्वेता चौपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। नवकार सेवा संस्थान के सदस्यों ने तपस्वीयों का बहुमान किया।

कार्यक्रम में 11 लकी ड्रा निकाले गए। संचालन सरिता रत्नबोहरा एवं ममता दाता ने किया। आभार श्वेता चौपड़ा ने माना। कार्यक्रम मे नीता जैन, मोना गावडी, टीना नाहर, आभा गुप्ता, प्रीति दुग्गड, संगीता गादिया, आशा सेठिया, अंजू मनोज सुराणा, अनीता जैन, शकुंतला मारू, अमृत जैन, शीला श्रीमाल, कांता बॉठिया, शीला ठाकुरिया, चंचल पटवा, कुसुम जैन, उषा जैन, आशा छाजेड, मधु जैन, मंजुला लुणावत, मोनिका चेलावत, सीमा दुग्गड आदि मौजूद थीं।

Next Post

एम आर -5 मार्ग पर तीन कारों के बीच हुई भिड़ंत

Wed Apr 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। एम आर -5 मार्ग पर बुधवार सुबह कट पाइंट पर एक के बाद एक तीन कारों के बीच भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ उक्त मार्ग से स्कूली बच्चों की आवाज आई बनी रहती है। कारों की भिड़ंत के बाद आसपास के लोगों की […]