राजस्थान में मिली नाबालिग की लोकेशन, पुलिस ने किया बरामद

आरोपी गिरफ्तार, दो माह पहले किया था नाबालिग का अपहरण

शाजापुर, अग्निपथ। दो माह पहले अपहृत हुई नाबालिग को पुलिस ने राजस्थान से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को फरियादी शिव पिता करणसिह भिलाला निवासी ग्राम मितेरा ने शिकायत की कि उसकी नाबालिक भानेज को कोई व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया। इसके बाद एसपी यशपालसिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन में टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश हेतु लगाया गया। टीम के लगातार प्रयास व सायबर सेल की सहायता से पुलिस को अपहर्ता के जेसलमेर राजस्थान तरफ होने की जानकारी लगी।

इस पर पुलिस टीम 5 अप्रैल को जेसलमेर राजस्थान रवाना हुई। टीम ने फतेसर जिला जेसलमेर राजस्थान से अपहर्ता नाबालिक लडकी को आरोपी राजु पिता प्रीतमसिंह भीलाला (23) निवासी टाण्डी जिला झालावाड के कब्जे से नाबालिग को 06 अप्रैल को दस्तयाब किया और अकोदिया लौटे।

इसके बाद पीडिता के कथनों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण मे धारा 366, 376(3), 376(2) (एन), भादवि, 3/4, 5 (एल) /6 पास्को एक्ट बढाई गई। आरोपी को गिरफ्तार कर शुजालपुर न्यायालय पेश किया। आरोपी को जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिशन गौड, उप निरीक्षक दीपेश व्यास, सउनि रामू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, आनंद शर्मा, रामबहादुर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, होकम कारपेन्टर, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक विकास तिवारी, आरक्षक अनिल, घनश्याम एवं राजेश दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुरू किया दीपोत्सव

Tue Apr 9 , 2024
भजन गायक जुबीन नौटियाल ने दी भजनों की प्रस्तुति उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव के तहत मंगलवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। शिप्रा नदी रामघाट पर एक बार फिर लाखों दीपक से रौशन हो गया। 5 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करने की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्नीक की। […]