मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते 15 सटोरिए गिरफ्तार

मोबाईल के साथ मिला लाखों का हिसाब

धार, अग्निपथ। जिले के सागौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार भट्टे में आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 30 से अधिक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 14 हजार रुपए नगद जब्त किए गए हैं।

दरअसल, सागौर थाना क्षेत्र के कुम्हार भट्टे पर एक मकान के दो कमरों में आईपीएल मैच का सट्टा लगाया जा रहा था। इसकी सूचना इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग को मिली। सूचना मिलते थाने की टीम द्वारा मौके पर छापामार कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। देर रात तक पुलिस की कारवाई जारी रही। टीआई ने बताया कि 15 लोगों को पकड़ा है। सभी आरोपी अन्य जिलों व प्रदेश के साथ इंदौर व महू के आसपास क्षेत्र के हैं।

अन्य प्रदेश व जिलों के सटोरिए थे:

पीथमपुर और सागौर कुटी बॉर्डर पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर सट्टे का कंट्रोल रूम पकड़ा। आरोपियों के पास से कुल 31 मोबाईल, 29 कैल्क्युलेटर व सट्टा पर्ची बंडल कुल 45, लेखा जोखा कागजात कुल 17 पेज एंव एक रजिस्टर व 40 लीड पेन, नगदी 16093 रुपये, सट्टा उपकरण जप्त किया गया। प्रमुख सटोरिया महू का है। यह हर बार जगह बदल बदल कर आवश्यातों का कारोबार करवाता है वही यह अन्य प्रदेशों व जिलों से भी सैटरडे को अपने पास बुलाता है सट्टे का खेल खुलवाता है। इस करवाई में कई अन्य जिलों के साथ दूसरे राज्य के सटोरिए भी पकड़े गए। वही सागौर के अमित प्रजापत के घर पर यह कार्य चल रहा था। आगे की कार्रवाई की जाँच की जा रही है और आरोपी बढऩे की उम्मीद है।

ये हैं आरोपी

1. दिनेश पिता पुरुषोत्तम अग्रवाल निवासी 919 छोटा बाजार महू, 2. संदीप पिता अशोक कामले निवासी मेहता गार्डन एलआईसी महू, 3. किशोर पिता बाबूलाल सोनी निवासी वृदांवन धाम मालवीय नगर इन्दौर, 4. मोनू उर्फ अनुज पिता विजय शुक्ला निवासी वृदांवन कालोनी बाणगंगा इन्दौर, 5. पंजाब राव पिता उत्तम राव दशवंत निवासी आलोक नगर मुसाखेडी इन्दौर, 6. जानकीलाल पिता नारायण टांक निवासी छत्रपति नगर एयरपोर्ट रोड़ इन्दौर,

7. योगेश पिता रामेश्वर कछवा निवासी छत्रपति नगर एयरपोर्ट रोड़ इन्दौर, 8. संजय पिता सनत कुमार गोयल निवासी बजरंग नगर अनुप टाकिज हिरानगर जिला इंदौर, 9. राजेश पिता यतिन्द्रनाथ बिले निवासी प्रीन्स सीटी कालोनी इन्दौर, 10. गणेशपुरी पिता नाथूपुरी गोस्वामी निवासी आखीपुरा ड्रीमलैंड कालोनी जिला खरगोन, ,

11. भगवान पिता बालाराम खोडे निवासी अम्बेडर कालोनी करई करई जिला खरगोन, 12. नितेश पिता केशरीलाल सोनी निवासी. झंडा चौक घाटीमार्ग खरगोन, 13. आशीष उर्फ विशाल पिता चन्द्रशेखर राठौर निवासी उतकृषविहार बडवानी, 14. राहुल पिता दिलीप गोमाशे निवासी महल गांधी गेट नागपुर नागपुर (महाराष्ट्र), 15. हनुमान पिता ज्ञानूबा जाधव निवासी गोन्देश्वर वासीम थाना (महाराष्ट्र)

Next Post

मारपीट करने वाले 11 सफाईकर्मियों के खिलाफ एफआईआर

Thu May 2 , 2024
नगर परिषद् में सफाई कर्मचारी ने अधिकारी-कर्मचारी से की थी मारपीट बड़ौद, अग्निपथ। नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में आखिरकार पुलिस ने 11 सफाईकर्मियों के खिलाफ प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर लिया है। 6 दिनों तक टालमटोल के बाद भी जब नगर परिषद की सीएमओ एफआईआर […]