MP पहुंचा मानसून:अरब सागर और बंगाल तरफ से आए बादलों की लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने की घोषणा; जून के पहले 10 दिन में हो चुकी है 1 इंच से ज्यादा बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते करीब 10 दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ खुशियों का मानसून आज 7 दिन पहले ही मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गया है। दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दोनों तरफ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बीते 10 दिन से मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण यह एक सप्ताह पहले आ गया है। हालांकि इसके पूरी तरह से यह 20 जून तक सक्रिय होने की उम्मीद है।

अगले 24 घंटे ऐसे रह सकते हैं, यलो अलर्ट जारी
जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खरगौन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

प्री ऑनसेट मानसून में झमाझम बारिश हुई

इसे प्री ऑनसेट की बारिश माना गया है। अब तक 10 दिन में ही दोगुना पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में सामान्यतः 15.7 मिमी (करीब आधा इंच) बारिश होती है, जबकि एक जून से 10 जून की सुबह तक यह 29.3 मिमी (एक इंच से ज्यादा) पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार जून लगभग इसी तरह चलेगा। हालांकि मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश की माने तो जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होगी, लेकिन सितंबर में अपेक्षाकृत कम बारिश रहेगी। प्रदेश में इस बार सामान्य या इससे अधिक बारिश के आसार हैं।

पूर्वी मध्यप्रदेश तरबतर

इस बार मानसून बंगाल की तरफ से 16 जून तक सबसे पहले जबलपुर संभाग के बालाघाट, सिवनी और डिंडोरी के रास्ते प्रवेश करेगा। यही कारण है कि अब तक सबसे ज्यादा पूर्वी मध्यप्रदेश ही तरबतर हुआ है। इस इलाके में अब तक 15.7 मिमी बारिश होनी थी, जबकि अब तक 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। 148 मिमी अधिक है। सिर्फ सीधी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में ही औसत से कम बारिश हुई, जबकि कई जिलों में तो औसत से 324% ज्यादा पानी गिर चुका है।

पश्चिम मध्यप्रदेश में कम गिरा पानी

पश्चिम मध्यप्रदेश की बात करें, तो अभी बारिश ज्यादा नहीं हुई है। भोपाल, अशोक नगर, बैतूल और मंदसौर में ही अच्छी बारिश हुई है। यहां पर 150% से लेकर 300% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर और हरदा समेत 15 जिलों में औसत से भी काफी कम पानी गिरा है। अब तक 15.8 मिमी बारिश होना था, जबकि 21.9 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 38% ज्यादा है।

Next Post

अप्रासंगिक हो चुके जितिन का भाजपा की नाव में सवार होना मजबूरी

Thu Jun 10 , 2021
नाम- जितिन प्रसाद पिता का नाम- जितेन्द्र प्रसाद जन्म-29-11-1973 उम्र- 48 वर्ष शिक्षा-स्नातक जीवन संगिनी- पूर्व पत्रकार नेहा सेठ राजनैतिक कॅरियर- राज्य मंत्री यू.पी.ए. सरकार में वर्तमान में- भाजपा नेता 136 वर्ष पुरानी जर्जर और वृद्ध काँग्रेस पार्टी को उत्तरप्रदेश के एक और युवा नेता जितिन प्रसाद ने अलविदा कहकर […]