विश्व आदिवासी दिवस : मांदल की थाप पर थिरके जनप्रतिनिधि

टंट्या मामा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सरदारपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर क्षेत्र में आदिवासी जननायक व पहले स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा रहे टंट्या मामा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों व समाजजन ने मांदल की थाप पर थिरकते हुए उत्सव मनाया।

पंचमुखी चौराहा स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर हुए कार्यक्रम में आदिवासी समाजजन टंट्या मामा, बिरसा मुण्डा एवं आदिवासी समाज की पारंपरिक वैशभूषा मे तैयार होकर समाजजन पहुंचे जो आकर्षण का केंद्र बना। विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, जिला पंचायत सदस्य रामकन्या वसुनिया, रामचद्र पटेल समेत जनप्रतिनिधीयो एवं समाजजनों ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर नगर परिषद् सरदारपुर की ओर से विश्राम गृह के पास पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, विरसन भगत, कालू गणावा, रामकन्या वसुनिया, प्रकाश मुनिया, नानुराम निनामा, सरदार डामर, केकडिया डामोर, कैलाश भूरिया, वागु वसुनिया, कोदरसिंह पटेल, रडु भूरिया, कालुसिंह गोयल, सोमा गुण्डिया, गब्बु सरपंच, भारत सिंगार, कैलाश भूरिया, जालमसिंह मोरी, राजु मुनिया, मोतीलाल भाबर आदि उपस्थित रहे।

Next Post

पुलिस के साये में प्रतीकात्मक रूप से महादेव को कराया भ्रमण

Mon Aug 9 , 2021
पांच लोगों के साथ निकली त्र्यंबकेश्वर की सवारी, भक्तों को आरती करने से रोका बडऩगर, अग्निपथ। शहर में सावन माह में निकलने वाली महादेव सवारियों पर अचानक लगाए प्रतिबंध में प्रशासन ने ढील दे दी है। जनआक्रोश को ध्यान में रखकर मंदिर के 100 मीटर के दायरे में सवारी निकालने […]