कांट्रेक्टर खेती के नाम पर किसानों से लाखों की ठगी अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

गिरोह का मास्टर माइंड योगेश पाठक अपने एक साथी के साथ फरार

देवास, अग्निपथ। कांट्रेक्ट फॉर्मिंग के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह ने जिले के खातेगांव क्षेत्र के 8 किसानों से 12 लाख रुपए ठगे और दफ्तर छोडक़र भाग गए। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। जबकि गिरोह का मास्टर माइंड और उसका साथी फरार है।

खातेगांव पुलिस के मुताबिक पूनमचंद विश्नोई (52) निवासी ग्राम पाडिय़ादेह एवं अन्य पाँच लोगो रमजान पिता फिदा हुसैन, पप्पू पिता अजीमुद्दीन शेख, मुबारिक पिता बाबू शेख निवासीगण मुहाई जागीर व धीरज पिता कैलाश निवासी सुन्द्रेल ने ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादियों ने बताया था कि लक्ष्य ग्रीन इंडिया प्लांटेक कंपनी जयपुर राजस्थान के चार लोग योगेश पाठक निवासी मथुरा (उ.प्र.), जगदीश बैरागी निवासी बयाना भरतपुर राजस्थान, देवेन्द्र कुमार निवासी बयाना भरतपुर राजस्थान एवं विनोद जाट निवासी पीपलहेड़ा करोली राजस्थान ने प्लाटेशन हेतु उनसे नींबू, पपीता आदि के पौधे खरीदने पर एक एकड़ खेत की बाउंड्री के खंबे लगाने, उसके उपरांत बोरिंग के लिये 50 प्रतिशत अनुदान और सोलर प्लांट, 10-15 एचपी का मोटर एवं प्रति पौधे के हिसाब से 500-750 रुपये की एडवांस राशि देने का दावा किया। साथ ही भविष्य में प्राप्त होने वाले फलों की कंपनी द्वारा अच्छे दामो में खरीदी का वादा कर एग्रीमेंट कर लाखों रुपए ले लिए। इसके बाद बदमाश किराये के मकान में लगाया दफ्तर खाली कर भाग गए।

इन्हें किया गिरफ्तार

खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि एएसपी ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर जालसाज लोगो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर 2 आरोपियों जगदीश बैरागी एवं विनोद जाट को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो आरोपीयों से कम्पनी के रसीद कट्टे एग्रीमेंट लेटर हिसाब रजिस्टर जप्त किये गये है जिनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जबकि जालसाजी का मास्टर माइंड योगेश पाठक निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश एवं देवेंद्र कुमार निवासी बयाना भरतपुर राजस्थान फरार है।

इनसे की ठगी

बदमाशों ने कंपनी के नाम से एग्रीमेंट कर पूनमचंद को नीबू एवं पपीता के पौधे प्रति पौधे 150 रुपये के कुल 3 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, ंनवीन शर्मा, रमजान पिता फिदा हुसैन, पप्पू पिता अजीमुद्दीन शेख, मुबारिक पिता बाबू शेख निवासी मुहाई जागीर, धीरज पिता कैलाश निवासी सुन्द्रेल, कलीराम पिता शंकरलाल पंवार निवासी ग्राम पांदा, जितेन्द्र पिता विष्णुप्रसाद यादव निवासी ग्राम तिवड़ीया में से हरेक से 1000 नींबू के पौधे के बदले डेढ़-डेढ़ लाख रूपये लिये। साथ ही पप्पू शेख को सोनालिका ट्रेक्टर फ्री मे फायनेंस करने का झांसा दिया। इस तरह आरोपियों ने कुल 8 लोगो से 12 लाख रुपये हड़प लिए।

खुलासे में इनका रहा योगदान, एसपी ने की इनाम की घोषणा

मामले में आरोपियों की गिरफ्तार व खुलासे में थाना प्रभारी खातेगांव महेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक विनयसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पाटीदार, आरक्षक आनन्द जाट, आरक्षक अरुण आर्य, ओम प्रकाश पाटील, नरेन्द्र सिरसाम व नगर सैनिक मनीष बाथोले की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह ने टीम को प्रोत्साहन स्वरुप नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

Next Post

ग्राम रियावन से अपहृत नाबालिग इंदौर से बरामद, एक युवक गिरफ्तार

Tue Aug 10 , 2021
जावरा। ग्राम रियावन से अपहरण की गई नाबालिग को पुलिस ने इंदौर से बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। कालूखेड़ा थाने में बीते दिनों गांव के एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन के लापता होने की […]