यूडीए के नए सीईओ आशीष पाठक ने टीम की बैठक ली

प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे बड़े निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर इंजीनियरिंग विभाग की प्रशंसा की

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी सीईओ अशीष पाठक ने गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में समीक्षा बैठक ली एवं योजनाओं की जानकारी ली।

प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री नीरज पाण्डे ने बताया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण की दो नवीन आवासीय योजना क्रमांक टी.डी.एस-3 एवं 4 की जानकारी दी जिसके अंतर्गत योजना क्रमांक टी.डी.एस-3 ग्राम लालपुर, नागझिरी एवं निमनवासा क्षेत्र में विकसित होगी जिसका क्षेत्रफल लगभग 125.286 हैक्टेयर है। इसी प्रकार योजना क्रमांक टी.डी.एस-4 ग्राम कोठी महल एवं निमनवासा क्षेत्र में विकसित होगी जिसका क्षेत्रफल लगभग 124.415 हैक्टेयर है। इन दोनों योजनाओं से उज्जैन शहर के एक नवीन क्षेत्र में बडी संख्या में आवासीय सुविधा प्राप्त होगी। उक्त योजनाओं का पावर पाईंट पे्रेजेेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की पूरी जानकारी दी।

बैठक के दौरान सीईओ पाठक को अधीक्षणयंत्री आर.सी.वर्मा ने इंदौर रोड पर विकसित त्रिवेणी विहार योजना सेक्टर में प्रस्तावित नवीन शापिंग काम्पलेक्स के संबंध में जानकारी दी व बताया कि इससे क्षेत्र के लोगों के लिये एक छोटा बहुउपयोगी मार्केट विकसित होगा। कार्यपालन यंत्री के.सी.पाटीदार ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जा रहे हैं।

बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री नीरज पाण्डे एवं सहायक यंत्री राकेश गुप्ता, संजय साध ने नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के अंतर्गत बनाई जा रही नवीन योजनओं के धारा 50(1) से लगाकर 50(11) तक के समस्त प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी। बैठक में सीईओ श्री पाठक ने सभी योजनाओं का शेष कार्य तीव्र गति से पूरा करने और लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने का कहा।

कार्यपालन यंत्री घनश्याम शुक्ला की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यपालन यंत्री नीरज पाण्डे ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय कराते हुऐ सभी के कार्यो से नए सीईओ श्री पाठक को अवगत कराया।

बैठक में अधीक्षण यंत्री आर.सी.वर्मा, कार्यपालन यंत्री नीरज पाण्डे, के.सी.पाटीदार, लेखा अधिकारी नानबाई जामरा, सम्पदा अधिकारी शरद बर्वे, सहायक यंत्री राकेश गुप्ता, महेश गुप्ता, पी.के.जोशी, महेश चन्द्र गुप्ता, उपयंत्री शैलेन्द्र जैन, प्रवीण दुबे, सतीश मुंगी, विधि अधिकारी मनीष जोशी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

उज्जैन के दिव्यांग युवा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन

Thu Jun 2 , 2022
10 से 12 जून तक काठमांडू में भारत-नेपाल 20-20 में खेलेंगे उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के दिव्यांग युवा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अब वे 10 से 12 जून तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित भारत-नेपाल के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उज्जैन के युवा माखनसिंह […]
makhansingh rajput circketer 02 06 22