बंद पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले 24 घंटे में गिरफ्तार

50 हजार का माल बरामद, दो आरोपी फरार

उन्हेल, अग्निपथ। नवादा चौपाटी के पास लंबे समय से बंद पड़े जुबली पैट्रोल पंप से चार अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात शटर का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने चंद घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की रात पेट्रोल पंप में घुसे आरोपी पंप के अंदर रखें वोल्टेज स्टेबलाइजर, आर्मी चेयर, स्टार्टर आदि 50 हजार रुपए कीम त का सामान चुरा कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचकर पंचनामा आदि कार्रवाई की सीसीटीवी कैमरे से तलाशी के बाद चार संदिग्ध सामने आए।

पुलिस ने पड़ताल कर दो आरोपी राहुल पिता जगदीश माली (26 वर्ष) निवासी अयोध्या बस्ती उन्हेल व अर्जुन पिता गजराज माली (25 वर्ष) निवासी महू खेड़ी थाना भेरूगढ़ को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने जुबली पेट्रोल पंप पर चोरी करना कबूल किया है।

घटना में शामिल दो अन्य आरोपी सुनील पिता मोहनलाल बरगुंडा, सचिन पिता रघु बरगुंडा निवासी महू खेड़ी थाना भैरवगढ़ की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी गया माल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अन्य वारदात के बारे में भी पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना के 24 घंटे में मामले का खुलासा करने पर एएसआई राधेश्याम शर्मा की टीम ने गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई है।

इनका कहना

जुबली पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दो की तलाश की जा रही है। माल बरामद कर लिया है। – डीआर जोगावत, टी आई, उन्हेल थाना

Next Post

खराब फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंचे विधायक

Sat Jan 8 , 2022
बडऩगर,अग्निपथ। क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि के कारण विभिन्न ग्रामों में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को विधायक मुरली मोरवाल ने ग्राम भोमलवास, जलोदिया, असावता, फतेहपुर, बंगरेड, अकोलिया, टकरावदा आदि ग्रामों में किसानों के खेत में पहुंच कर जायजा लिया। विधायक के साथ कृषि विभाग अधिकारी एमसी काग, […]