ईट राईट कैंपस बना उज्जैन का स्टेशन

ujjain railway station

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ घोषित किया गया है। यह प्रमाणन अगले साल 15 नवंबर, 2024 तक मान्य रहेगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन उन स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार प्रदान करने में मानक स्थापित करते हैं। ‘ईट राइट’ भारत सरकार का ऐसा अभियान है जिसमें सभी लोगो को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना है। इसकी टैग लाइन ही- सही भोजन, बेहतर जीवन है।

उज्जैन स्टेशन पर भी ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन के लिए स्टेशन पर विभिन्न मापदंडों जैसे प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, स्टालों की साफ-सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, खाद्य सामग्री के लिए पेपर का उपयोग नहीं करना, खाने के सामान बनाने के लिए उपयोग होने वाले सामान जैसे मसाले, नमक आदि ब्रांडेड होने, सभी खाद्य सामानों पर एक्सपायरी डेट लिखी होनी चाहिए, वेंडरों द्वारा ग्ब्लब्स इस्तेमाल करने एवं उनका पुलिस सत्यापन, पीने के लिए शुद्ध पानी की सुविधा, सूखे एवं गीले अपशिष्ट के लिए उचित मात्रा में डस्टबिन की उपलब्धता आदि कई पहलुओं की जांच की गई तथा जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर उज्जैन स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला उज्जैन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल का पहला रेलवे स्टेशन है तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा इसे 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

Next Post

ई-रिक्शा, ऑटो और बड़े वाहनों के लिए रूट होंगे तय

Fri Nov 25 , 2022
एसपी के पास पहुंचे महापौर, 2 को करेंगे बड़ी बैठक उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर में आने वाले दिनों में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और अन्य बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए जाएंगे। इसके अलावा सडक़ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर मुहीम […]
mukesh tatwal