छत्रीचौक के ठेले वालों ने लगाए महापौर बंगले के बाहर नारे

उज्जैन, अग्निपथ। गोपाल मंदिर- छत्री चौक से नगर निगम अमले द्वारा हटाए गए ठेला व्यापारियों ने शनिवार को महापौर मुकेश टटवाल के बंगले का घेराव कर नारेबाजी की।

महापौर बंगले का घेराव करने पहुंचे व्यापारियों ने बताया की तीन महीने से सभी बेरोजगार हैं। सौन्दर्यकरण के नाम पर सभी के काम धंधे छीन लिए गए। फल कारोबारियों ने कहा कि हमारे परिवारों कीरे भूखे मरने की नौबत आ गई है। कर्जा सिर पर चढ़ा हुआ है, इतनी परेशानियों के बीच सभी जिम्मेदारों से बात की गई लेकिन कोई वैकल्पिक स्थान तक नहीं दिया गया है।

फल व्यापारियों ने महापौर से अपील की है कि हमें वापिस गोपाल मंदिर पर अपना व्यापार करने के लिए अनुमति दें। नगर निगम चाहे तो गोपाल मंदिर पर बॉर्डर बनाकर हमें कारोबार की अनुमति दें।

Next Post

नगर निगम के बजट में बढ़ सकती है संपत्तिकर की दर

Sat Mar 25 , 2023
महापौर परिषद की बैठक की मैराथान बैठक, बजट पर चर्चा उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के बजट 2023-24 पर शनिवार को महापौर परिषद की बैठक में लंबी चर्चा हुई। दोपहर लगभग 12 बजे से महापौर परिषद की बैठक आरंभ हुई जो रात तक चलती रही। संभावना है कि इस बार के […]