भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में जनता प्रधानमंत्री के साथ: नरेंद्र सिंह तोमर

महाकाल दर्शन के लिये आये केंद्रीय कृृषि मंत्री

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को उज्जैन में मीडिया से चर्चा में कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जंग में जनता उनके साथ है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उज्जैन जिले के बडऩगर में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने मन की बात कार्यक्रम के बाद उज्जैन महाकाल के दर्शन किए। कृषि मंत्री ने मंदिर के गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर खड़े होकर पूजन पाठ किया। पूजन के बाद उज्जैन कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का अभिनंदन किया। दर्शन के बाद चर्चा में श्री तोमर ने कहा कि हर माह रविवार को प्रधानमंत्री जी देशवासियों से मन की बात करते हैं 100वें एपिसोड पर मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं। मैंने भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया है, सब पर महाकाल की कृपा बनी रहे।

कर्नाटक चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार

राजनीतिक विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्नाटक का चुनाव हम पूरी तैयारी और ताकत से लड़ रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग छेड़ रखी है उनका एक ही लक्ष्य है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा और इसी कारण सारे भ्रष्ट मिलकर एक हो गए हैं जनता जानती है कि कौन भ्रष्ट है। अरविंद केजरीवाल के संबंध में कहा कि उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है ।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी किया पूजन

रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी भगवान श्री महाकाल का पूजन-अर्चन किया। गर्भगृह से श्री शर्मा ने भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया।

Next Post

शहर में फिर से महानंदा नगर का युवक निकला पॉजीटिव

Sun Apr 30 , 2023
शुक्र है कि पारिवारिक सदस्यों में नहीं फैल रहा संक्रमण उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं….अस्पताल आकर सेंपल टेस्ट कराएं….। रविवार का उज्जैन शहर का एक युवक फिर से कोरोना पॉजिटिव निकला है। उज्जैन शहर से लगातार प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे हैं। लेकिन शुक्र है कि […]