कॉलेज की समस्याओं को हल करने की मांग लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना

खाचरौद, अग्निपथ। शासकीय विक्रम महाविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ छात्र छात्राओ ने कॉलेज परिसर के बाहर करीब 3 घंटे धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद कॉलेज का घेराव कर एक ज्ञापन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के नाम प्राचार्य प्रदीप राव को एक 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्यार्थियों सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का हल करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। छात्रों की मांग ेमं जिसमे प्रमुख रूप से महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम के साथ विशेष बीए प्रथम वर्ष की कला संकाय में सीटो को बढ़ाने, रुके परीक्षा परिणामों को जल्दी घोषित करवाने, लाइब्रेरी में नए पाठ्यक्रम की किताबें की कमी दूर करने, शौचालय सुव्यवस्थित साफ सफाई कराने, टीचर स्टाफ की कमी दूर करने, खेल मैदान को समतलीकरण करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता अरुण चिनु पाटीदार, अनिल बैरागी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख खान, तनिष्क छाजेड़, रवि मुकाती, मुकुल कीर, राजवीर गुर्जर जितेन्द्र पाटीदार, हर्षित पाटीदार अमन मकवाना, अर्जुन प्रजापत, जयंत सोनी, जयदीप चौधरी, बबलू शर्मा, संदीप चौधरी, नीलेश पाटीदार, मोहित बैरागी, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता एवम छात्र-छात्राएं महाविद्यालय खाचरोद में उपस्थित थे।

Next Post

किसान संघ ने बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव कर दिया धरना

Mon Sep 4 , 2023
अधिकारियों के कक्ष पर जड़े ताले नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में भारतीय किसान संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय का घेराव कर अधिकारी एवं कर्मचारियों के कक्ष में ताला लगाकर धरना दिया गया। इस दौरान घेराव में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। सोमवार दोपहर […]