देवास: चैत्र नवरात्रि  में टेकरी पर 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

देवास, अग्निपथ। चैत्र नवरात्रि में मां चामुंडा व बीजासन के दर्शन के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुविधा के लिए प्रशासन तैयारियों में जूट गया है। माता टेकरी में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए टेकरी पर 24 घंटे सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।

आगामी 9 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने मां चामुण्डा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।

मुख्य निर्णय:

  • टेकरी पर 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.
  • सभी मंदिरों और परिक्रमा मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
  • श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, छाया की व्यवस्था की जाएगी.
  • टेकरी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
  • परिक्रमा मार्ग में पौधारोपण किया जाएगा.
  • अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में हुए शामिल:

  • पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय
  • अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे
  • एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया
  • नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा
  • एसडीएम बिहारी सिंह
  • डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा
  • लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, नगर निगम, वन विभाग, यातायात विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी.

Next Post

संस्कृत विश्वविद्यालय के 2 भवनों का चोरों ने तोड़ा ताला

Thu Apr 4 , 2024
मेडिकल और क्लीनिक में भी हुई चोरी की वारदात उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चोरों ने दो थानों क्षेत्रों में धावा बोला और संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ मेडिकल क्लीनिक में वारदात कर भाग निकले। गुरूवार सुबह पुलिस वारदात स्थल पर जांच के लिये पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे […]
Tala toda