विक्रम की नगरी के विभिन्न विधाओं के नवरत्नों का सम्मान

विश्व ज्योतिष दिवस : तीन दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित, कई शोध पत्र भी प्रस्तुत

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम महोत्सव 2024 के अंतर्गत विश्व ज्योतिष दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, पूर्णश्री फाउंडेशन उज्जैन एवं सम्राट विक्रमादित्य विद्वत परिषद द्वारा संयुक्त रूप से ज्योतिष महोत्सव का आयोजन 7, 8, 9 अप्रैल को किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष संगोष्ठी और दैवज्ञ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, मुख्य अतिथि डॉ आर सी ठाकुर निर्देशक अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर , सारस्वत अतिथि, पं कैलाशपति नायक अशोक नगर, विशिष्ट अतिथि श्रीमति माया मालवेंद्र बदेका, राजेश सिंह कुशवाह, कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, संजय नाहर और श्रीराम तिवारी निदेशक विक्रमादित्य शोध पीठ थे। इसमें संस्था का प्रतिवेदन डॉ रश्मि मिश्रा ने प्रस्तुत किया। शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये और दैवज्ञों और नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।

इस शोध संगोष्ठी का संचालन श्री दिनेश दिग्गज जी ने किया और आभार धर्मपाल शोध पीठ के निदेशक संजय यादव ने माना। इस अवसर पर देशभर के सैकड़ो ज्योतिषी उपस्थित थे।

8 अप्रैल को महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्ष पंडित कैलाशपति नायक अशोकनगर और मुख्य अतिथि प्रो निलिम्प त्रिपाठी महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय भोपाल थे। इस संगोष्ठी में भारत भर से ज्योतिषी सम्मिलित हुवे।

9 अप्रैल को ज्योतिष दिवस के अवसर पर फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में पंचांग तथा ज्योतिष ग्रंथ पूजन मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह कुशवाहा कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, श्री संजय नाहर कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, पुराविद डॉ रमन सोलंकी विक्रम विश्वविद्यालय, डॉ अजय शर्मा थे।

पंचांग और ज्योतिष ग्रंथ पूजन पं संदीप शर्मा ने कराया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ महेंद्र पंड्या ने किया तथा संवत्सर फल वाचन डॉ सर्वेश्वर शर्मा द्वारा किया गया आभार पुराविद रमन सोलंकी ने माना इस अवसर पर अनेक स्थानीय ज्योतिषी और नागरिक उपस्थित थे।

इन्हे किया गया सम्मानित

वराह मिहिर सम्मान 2024– प्रो निलिम्प त्रिपाठी भोपाल, डॉ लक्ष्मीचंद चेलानी बड़ौदा, पं मुकेश शास्त्री राज ज्योतिषी जयपुर,पं कैलाशपति नायक अशोक नगर, गणेशाचार्य कैलाश नागर इंदौर, सोपन राव चौधरी औरंगाबाद, आचार्य योगेश गोयल इंदौर, विपुल जैन उज्जैन, पंडित सुनील जोशी उज्जैन को दिया गया।

आर्यभट्ट सम्मान 2024-डॉ प्रकाश चंद्र सारस्वत बीकानेर, पंडित कृपाराम उपाध्याय भोपाल, महामंडलेश्वर पंडित मदन व्यास उज्जैन, आचार्य श्यामसुंदर गर्ग शाहपुरा, पं चंदन व्यास उज्जैन, पंडित संकल्प चौकड़े सनावद, डॉ यश कुमार शर्मा उज्जैन, पं हरिहर पंड्या उज्जैन, डॉ दर्शना शर्मा कचोले उज्जैन और पंडित मनीष शर्मा उज्जैन को दिया गया।

महर्षि जैमिनी सम्मान 2024 –डॉक्टर अमित कुमार राम सोनीपत हरियाणा, डॉ वाय.वी. राज्यलक्ष्मी राव नागपुर, डॉ राजकुमार तिवारी ग्वालियर, डॉ प्रलभ श्रीवास्तव उज्जैन, श्रीमती अर्चना सरमंडल उज्जैन, श्रीमती सुकीर्ति व्यास उज्जैन और आलोक निगम उज्जैन को दिया गया।

धनवंतरी सम्मान 2024- डॉ जेपी चौरसिया धन्वंतरी आयुर्वैदिक कॉलेज उज्जैन को दिया गया।

बेताल भट्ट सम्मान 2024 – दिनेश कुमार अष्टावत बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा को दिया गया।

वास्तुकला सम्मान 2024 – हेमंत शर्मा अभियंता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को दिया गया।

महर्षि नारद सम्मान 2024 – राजेश वर्मा पत्रकार को दिया गया।

भीष्म स्नेहलता मिश्रा स्मृति सम्मान 2024- पंडित विपुल चतुर्वेदी पंडित महाकाल मंदिर उज्जैन, पं पीयूष चतुर्वेदी महाकाल मंदिर उज्जैन, श्री गौरव सुरंगे देवास, समाजसेवी इंजी. राजेश दुबे इंदौर, श्री अंशुमान सक्सेना देवास और डॉक्टर रघुवीर सिंह मेहतवाडा को दिया गया।

नारी शक्ति सम्मान 2024

  • श्रीमती माया मालवेंद्र बदेका संस्थापक नारायणी माया मालवा मध्य प्रदेश
  • प्रीति जैन जिला संयोजक आदिवासी कल्याण विभाग
  • डॉ निधि तिवारी मनोचिकित्सक उज्जैन
  • डॉ आकांक्षा यादव डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एस एन कृष्णा हॉस्पिटल उज्जैन
  • डॉ शारदा मेहता
  • श्रीमती प्रभा शर्मा
  • प्रो आस्था नगर लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदौर
  • डॉ सुधा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ महिदपुर
  • डॉ कीर्ति सक्सेना स्टडीज सेंटर
  • प्रो सीमा शर्मा प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन
  • श्रीमती पलक ढांढ कला समीक्षक
  • डॉ पूजा उपाध्याय महर्षि पाणिनि वैदिक एवं संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन
  • प्रो अनीता विभागाध्यक्ष संस्कृत दयालबाग आगरा
  • सुश्री सीमा निगम
  • डॉ नेहा चौरे एसोसिएट प्रोफेसर रेनेसा विश्वविद्यालय इंदौर
  • नेहा सिंह एस ओ ईटी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन
  • अमृता शुक्ला इस ओ ईटी विश्वविद्यालय उज्जैन
  • डॉ दीपाली मेदमवार शौक्षिक आर के बंसल स्कूल उज्जैन
  • डॉ मंजू यादव, सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ
  • डॉ वैशाली शुक्ला कवि कलाकार
  • डॉ नेहा माथुर प्राध्यापक वाणिज्य अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय
  • डॉ नीति टंडन जिला समन्वयक गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन
  • रानी गंगवाल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा उज्जैन को दिया गया।

Next Post

उज्जैन के जयादित्य मित्तल बने स्टेट चैंपियन

Sat Apr 13 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के जयादित्य मित्तल स्टेट चैंपियन बने। इन्दौर में चल रही मप्र राज्य सब जूनियर- मिनी बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मैच मे उज्जैन के जयादित्य मित्तल और धार के इश्मीत अरोरा की जोड़ी ने अंडर 11 डबल्स में प्रियांशु बरिया और जयदीप बोरासी की जोड़ी को सीधे सेटो […]