जेईई मेंस परीक्षा के तीसरे चरण में नलखेड़ा के अक्षित को 99.78 प्रतिशत

नलखेड़ा। देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जुलाई में हुई तृतीय चरण की जेईई मेंस परीक्षा में नगर के युवक अक्षित पिता दिनेश राठौर ने 99.78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अक्षित ने प्रथम चरण की परीक्षा में 99.89 प्रतिशत व द्वितीय चरण की परीक्षा में 99.65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जेईई मेंस तृतीय चरण की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। अक्षित के अच्छे अंक प्राप्त करने पर परिवार जनों ने मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। अक्षित राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है

Next Post

पैर फिसलने से कुएं में गिरी महिला की मौत, बचाने कूदा पति डूबने लगा तो रस्सी-पाइप पकडक़र बचा

Sun Aug 8 , 2021
जावरा। ग्राम बगिया में रविवार दोहपर को पानी भरने गई महिला की पैर फिसलने से कुएं में डूबने से मौत हो गई। महिला को पानी में डूबते हुए देखकर पति बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन वह भी डूबने लगा। पति ने कुएं में पड़ी रस्सी और पाइप पकड़ […]