पवन चक्की पर घंटो फंसी रहीं तीन जिंदगिया

रेस्कयू कर सुरक्षित नीचे उतारा

जावरा, अग्निपथ। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में पवनचक्की पर मेंटेनेंस करने चढ़े टेक्नीशियन आग लगने की वजह से पवन चक्की के ऊपरी हिस्से में फंस गए। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन वहां फंसे टेक्नीशियन को रेस्क्यू कर नीचे उतारना पड़ा । रेस्क्यू कर नीचे उतारे गए तीनों लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी अनुसान कालूखेड़ा थानां अंतर्गत रानी गांव मे पवन चक्की में आग लगने की सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तत्काल मौके पर एसडीआरएफ के जवान एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले एसडीओपी रविंद्र बिलवाल नायाब तहसीलदार चंदन तिवारी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों को बचाव उपकरणों अग्निशमन वाहन के साथ स्थल पर भेजा गया । मौके पर पहुंचे दल ने तत्काल आग बुझाई । हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई तीन व्यक्रियों को सुरक्षित निकाल कर स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सालय भेजा गया । तीनों व्यक्रियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है ।

घटना सोमवार दोपहर की है। जहां ठीकरिया गांव में लगे पावर विंड के मेंटेनेंस के लिए तीन टेक्नीशियन ऊपरी हिस्से में चढ़े हुए थे। इसी दौरान पवन चक्की में आग लग गई। नीचे मौजूद अन्य वर्करों ने आग पर जैसे- तैसे काबू पा लिया लेकिन पवन चक्की के ऊपरी हिस्से में मेंटेनेंस कार्य कर रहे तीनों टेक्नीशियन वही फंस गए है। सूचना मिलने के बाद मावता चोकी प्रभारी कालूखेड़ा थाना प्रभारी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और तीनों वर्करों को नीचे उतारने के प्रयास किए गए। करीब 1 घंटे से ज्यादा तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों वर्करों को नीचे उतार लिया गया। जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी शरीफ खांन ने दी।

Next Post

दो महिलाएं निकली पाजीटिव, अब तक 16

Tue Apr 25 , 2023
7 मरीज होम आइसोलेट होकर करा रहे इलाज उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव निकलीं। दोनों उज्जैन शहर की विभिन्न कॉलोनियों में निवासरत हैं। हालांकि दोनों ही मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। लेकिन लगातार कोरोना मरीजों के उज्जैन शहर से निकलना चिंता का विषय बन गया […]