लंच के बाद का मैच शुरू भारत जीत से 1 विकेट दूर

भारत को मिला बड़ा विकेट, अक्षर पटेल ने जो रूट को भेजा पवेलियन

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है। छोटे दिल लंच के बाद का मैच शुरू हो गया है इंग्लैंड अब तक कुल 9 विकेट गवा चुका है। भारत को जीत के लिए अब 1 विकेट की जरूरत है।

अक्षर पटेल न्यू रूट का बड़ा विकेट लेने के बाद ग्लोबल में सिर्फ ओली स्टान का विकेट भी चटका दिया।

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 329 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।

Next Post

फीस वसूली में राहत नहीं:निजी स्कूलों को आपदा प्रबंधन के तहत फीस लेने का आदेश दिया है तो क्यों न उनके नुकसान की भरपाई भी राज्य सरकार करे: सुप्रीम कोर्ट

Tue Feb 16 , 2021
जयपुर। प्रदेश के निजी स्कूलों में फीस काे लेकर अभिभावकों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनाकाल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए निजी स्कूलों की फीस वसूली मामले में सोमवार को कहा है कि यदि निजी स्कूलों को आपदा प्रबंधन के तहत फीस लेने […]